मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा की

116

अयोध्या । मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में शासन के प्राथमिकता के 63 विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष का अन्तिम माह चल रहा है। सभी विभाग के अधिकारी अपने अपने विभागीय लक्ष्यों को वित्तीय स्वीकृतियों के सापेक्ष गुणवत्ता बनाये रखते हुये आगामी 15 दिनों में पूरा करें, देखने में आता है कि विभागीय योजनाओं की लक्ष्य सम्बंधित फीडिंग सम्बंधित कार्यालयों के सहायकों द्वारा की जाती है उस पर उस कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता, ऐसा ही मामला लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे बोरिंग एवं चेक डैम निर्माण के मामले में आया इसमें मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आये, अन्यथा मुझे सम्बंधित कार्यालय के बाबू को ही बैठक में बुलाना पड़ेगा।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी योजनाओं के पूर्ति के सम्बंध में फीडिंग करते हुये शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रोफार्मा पर सही-सही फीडिंग करें एवं अग्रिम रिपोर्टिंग न करें। मण्डलायुक्त ने निर्माण, समाज कल्याण सम्बंधी, पेयजल योजना सम्बंधी कार्यो की समीक्षा की तथा कहा कि जो भी कार्य हो आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये जल्द से जल्द पूरा करें। मण्डलायुक्त द्वारा बिजली बिलों के भुगतान में तेजी लाने तथा विद्युत विभाग को मण्डल के प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित विद्युत कनेक्शनों से सम्बंधित बिल मानक के अनुसार प्रस्तुत करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जिससे कि उसका इसी मार्च में भुगतान किया जा सकें तथा जो त्रुटि बिल है उनका संशोधन किया जाय।

सड़कों के चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण कार्यो सम्बंधित जो मण्डल में 285 सड़के है उसको गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। सेतु निगम के वृहद 12 पुलों में 04 पुल को जो अंतिम चरण में है, को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। पशुओं के टीकाकरण एवं उनकी टैगिंग का कार्य पूरा करने तथा गर्मी को देखते हुय पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड मण्डल में लगभग 9 लाख चिन्हित परिवारों में से कम से कम 50 प्रतिशत परिवारों को लाभान्वित करने हेतु निर्देश दिया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रमों में महिला नसबंदी आदि कार्यो हेतु पड़ोस जनपद के महिला चिकित्सक को सप्ताह में रोस्टर के अनुसार डियुटी लगाने के निर्देश दिये गये। हेल्प एण्ड बेलनेस, पंचायत भवन, सेन्टर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा कायाकल्प योजना के तहत हो रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये।

अमृत योजना मण्डल के तीन जनपदों अयोध्या, अम्बेडकरनगर व सुल्तानपुर में चल रही है इसको पूरा करने तथा पेयजल योजनाओं को पूरा करते हुये अन्य पेयजल स्कीमों को मरम्मत करने को कहा जिससे कि आम जनमानस में पेजयल की समस्या न हो। गेहूं क्रय केन्द्रों को समय से संचालन करने तथा रिक्त सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को जल्द से जल्द नियमानुसार चयन करने को कहा गया। मण्डलायुक्त ने गन्ना किसानों के भुगतान, छात्रवृत्ति वितरण आदि के कार्यो की समीक्षा की जिसमें कहा गया कि छात्रवृत्ति सम्बंधित फीडिंग 18 मार्च तक पूरा करते हुये 25 मार्च तक लाभार्थियों के खाते में पैसा भेज दिया जाय।

सामूहिक विवाह के लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में 22 मार्च तक अवश्य पूरा कर लिया जाय। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास को भी पूरा करने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त द्वारा शादी अनुदान, कन्या सुमंगला योजना, आंगनबाड़ी निर्माण केन्द्र, दुग्ध समितियों के गठन आदि की भी समीक्षा की गयी। बाल विकास विभाग द्वारा पोषण योजना के तहत कुपोषित बच्चों का सर्वे किया जाता है मण्डल के जनपदों के सर्वे को ठीक से करने तथा उनको कुपोषण मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पेयजल योजना एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लान सम्बंधित कार्यो को समय से पूरा करने हेतु आवश्यकता बतायी। इस बैठक में जिलाधिकारी बाराबंकी डा0 आर्दश सिंह, जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा, जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी अमेठी अरूण कुमार, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर सैमुअल पाल, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनीता यादव, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर घनश्याम मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर अतुल बख्श, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी आदि के अलावा विद्युत, पीडब्लूडी, सिंचाई, आरईएस आदि विभागों के अभियंत्राओं सहित मण्डल के विभिन्न विभागों के अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक, सहायक निदेशक एवं अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त वेदप्रकाश मौर्य ने कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग से प्राप्त मण्डल के जनपदों के विकास की ग्रेडिंग प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि मण्डल को प्रदेश में 9वाॅ स्थान है तथा मण्डल में अम्बेडकरनगर का प्रथम, अयोध्या को द्वितीय स्थान प्राप्त है। प्राथमिकता के बिन्दुओं में शामिल विभाग के अधिकारियों से मानक के अनुसार रिर्पोटिंग करने को कहा जिससे कि मार्च के अंत तक मण्डल के जनपदों को प्रदेश में सम्मानित स्थान प्राप्त हो।

मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने एक अन्य बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता मण्डल के जिलाधिकारीगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ कानून व्यवस्था एवं राजस्व कार्यो के वसूली आदि की समीक्षा की तथा मानक के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिये।