सड़क सुरक्षा से संबंधित मैस्कट का डिजाइन प्रतियोगिता

116

लखनऊ – सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) लखनऊ अमित राजन राय ने सूचित किया कि परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 21 जनवरी 2021 को किया गया है। उक्त सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित में मैस्कट का डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है। जिस हेतु विभाग द्वारा निम्नवत निर्देश निर्गत किए गए हैं।

परिवहन मुख्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित मैस्कट का डिजाइन प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के उच्च एवं उच्चतर शिक्षा (तकनीकी, प्राविधिक, मेडिकल एवं विधि शिक्षा सहित) के अभ्यर्थियों के मध्य आयोजन कराए जाने हेतु नियम शर्त निर्धारित कर परिवहन विभाग की वेबसाइट http://uptransport.upsdc.gov.in पर What’s New Section  में अपलोड कर दिया गया है।

उन्होंने सूचित किया कि उत्तर प्रदेश के उच्च एवं उच्चतर शिक्षा (तकनीक, प्राविधिक, मेडिकल एवं विधि शिक्षा समिति) के विद्यार्थियों के द्वारा गठित किए गए मैस्कट को प्रेषित किए जाने हेतु दिनांक 29 जनवरी 2021 से 14 फरवरी 2021 की रात्रि 11ः00 बजे तक कार्यालय के ईमेल आईडी [email protected] पर आमंत्रित किया  गया है इस प्रतियोगिता में उच्च एवं उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त प्रविष्टियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रू0 20,000 (रू0 बीस हजार मात्र) की धनराशि तथा प्रमाण-पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित एवं अन्य जानकारी हेतु परिवहन विभाग कि उक्त विभागीय वेबसाइट के छमू New Section  पेज पर देखा जा सकता है।