शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट का मेयर ने किया निरीक्षण

84
शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट का मेयर ने किया निरीक्षण
शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट का मेयर ने किया निरीक्षण

शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लांट का हुआ निरीक्षण, अतिशीघ्र कार्य शुरू कराये जाने के दिये गए निर्देश। वर्षाऋतु में कार्य बाधित न हो इसके लिए शेड व पैड बनाने के दिये गए निर्देश। शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट का मेयर ने किया निरीक्षण

समर्थ कुमार सक्सेना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह और अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राव द्वारा लखनऊ शहर की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट परियोजना अन्तर्गत मोहन रोड शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया तथा लेगेसी वेस्ट के प्रोसेसिंग कार्य हेतु चयनित संस्था मे० भूमिग्रीन द्वारा स्थापित किये जा रहे प्लांट की मशीनों का सघन निरीक्षण किया गया तथा शीघ्र ही प्रोसेसिंग कार्य को आरम्भ करने का निर्देश प्रदान किया गया।

साथ ही वर्षा ऋतु के दृष्टिगत प्रोसेसिंग कार्य बाधित न हो इसके लिए एक शेड एवं पैड के निर्माण कार्यों की भी निरीक्षण एवं समीक्षा की गयी। साथ ही शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लांट के समीप में ही सेनेट्ररी लैण्डफिल के समीप सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के नाम पर आवंटित लगभग 20 हेक्टेयर खाली भूमि का भी निरीक्षण किया गया तथा भूमि पर कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट के प्लांट से तैयार की गई प्रीकास्ट वाल से बाउंड्री वॉल तैयार करने के निर्देश दिए गए।

कूड़े से जनित लीचेट के निस्तारण में प्रयुक्त सुपर सकर मशीनों के कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संतोष व्यक्त किया गया। प्लांट में फायर फाईटिंग के 02 फायर हाईड्रेन्ट के निर्माण का भी निरीक्षण किया गया। प्लांट में चल रहे कार्यों जैसे-सोलर इवापोरेशन पोण्ड, सड़क समेत सभी निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया तथा संतोष व्यक्त किया गया। शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट का मेयर ने किया निरीक्षण