राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने जरूरतमंदों को दी थाली

76
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने जरूरतमंदों को दी थाली
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने जरूरतमंदों को दी थाली
उदय भान

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने वितरित किया भोजन। प्रत्येक बृहस्पतिवार जन सहयोग से जरूरतमंदों को दी जाती है थाली।

सुल्तानपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली जिले की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का सप्ताह में एक बार जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरण करने का काम निरंतर चल रहा है। संघ के अध्यक्ष मेराज खान व संरक्षक निजाम के दिशा निर्देशन में बृहस्पतिवार की देर शाम राजकीय मेडिकल कालेज में शुद्ध और पौष्टिक भोजन मरीजों व उनके तीमारदारों को वितरित किया गया। भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध सर्जन डॉ़ निखिल मिश्रा ने भोजन की थाली मरीज को देकर किया उन्होंने कहा कि अन्नदान सर्वश्रेष्ठ होता है।

भेजन वितरण जैसे परोपकार के कार्य में शुभारंभ करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ।स्थानीय रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के सामने रेलवे अ​धिकारी सीनियर टिकट निरीक्षक पुरषोत्तम शर्मा ने खाने की थाली वितरित किया। उन्होनें संघ के जन सेवा के कार्योँ की सराहना की। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि मेन्यू में अरहर की दाल सब्जी रोटी चावल स्वादिष्ट गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली तैयार कर। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने जरूरतमंदों को दी थाली