कृषि बिल-शहीद स्मारक स्थल पर एक दिवसीय धरना

102

अयोध्या। बीकापुर किसानों द्वारा कृषि बिल वापस लेने तथा डीजल पेट्रोल रसोई गैस के बढ़े दाम वापस लेने के लिए दिल्ली में चलाए जा रहे धरना के साथ 23 जुलाई को लोकसभा घेराव करने के निर्णय के समर्थन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति तथा किसान सभा द्वारा संयुक्त रूप से तहसील मुख्यालय बीकापुर शहीद स्मारक स्थल पर एक दिवसीय धरना जिला संयोजक मायाराम वर्मा की अध्यक्षता में दिया गया जिस का संचालन किसान सभा के जिला मंत्री अवध राम यादव ने किया धरना वह सभा के माध्यम से वक्ताओं ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है लोकतांत्रिक देश में तानाशाह के चलते आम आदमी परेशान है।


समस्याओं के समाधान के लिए 9 सूत्री मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित उप जिलाधिकारी महोदय बीकापुर को सौंपा गया मांग पत्र में कृषि बिल वापस लेने तथा एमएसपी के लिए कानून बनाए जाने डीजल पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लिए जाने अथवाजीएसटी के दायरे में लाया जाने एवं लगातार बढ़ रही महंगाई पर रोक लगाई जाने विद्युत बिल के बढ़े दाम वापस लिए जाने तथा किसानों को मुफ्त बिजली देने आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने रासायनिक खादों को आधे दाम पर किसानों को उपलब्ध कराए जाने गन्ने का मूल्य ₹700 प्रति कुंतल यह जाने तथा ब्याज सहित तत्काल भुगतान कराए जाने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के परिवारों को ₹5000000 मुआवजा देने जैसी मांग शामिल है। सभा को किसान सभा के संरक्षक हुआ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री राम तीरथ पाठक राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल अपना दल बलिहारी गुटके संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल किसान सभा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इशहाक जिला मंत्री बाबूराम यादव तथा किसान सभा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता रामतेज वर्मा किसान नेता राम तिलक वर्मा रामकृपाल पटेल किसान नेता अशोक कुमार वर्मा फयाराम वर्मा अशोक कुमार यादव चंद्रभान पटेल अवध राम यादव हृदय राम निषाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विजय बहादुर वर्मा पूर्व प्रधान सुमंत लाल सीपीएम के जिला सचिव माता बदल किसान यूनियन के दृगपाल वर्मा आम आदमी पार्टी के नेता नोमान अहमद अर्जक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान पटेल ने संबोधित किया धरना स्थल दीपक वर्मा अवधेश निषाद विश्राम प्रजापत रामपाल वर्मा हरीश कुमार अवधेश वर्मा चित्रसेन पाल प्रकाश वर्मा प्रधान हनुमान दत्त वर्मा आदि शामिल थे सभा के अंत में किसानों की एक बैठक हुई जिसमें 25 अगस्त को गांधी पार्क सिविल लाइन फैजाबाद में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया जिसकी तैयारी बैठक 25 जुलाई को रानी सती मंदिर मसोधा में बुलाई गई है।