पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर“किसान कल्याण मेला”का आयोजन

106

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में एक दिवसीय “किसान कल्याण मेला” का आयोजन किया जाएगा । 25 सितंबर 2021 को ”गरीब कल्याण दिवस“ के रूप में आयोजित किया जाएगा।

लखनऊ। मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मंडल के प्रत्येक विकासखंड में एक दिवसीय किसान कल्याण मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह बताया है कि 25 सितंबर 2021 को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा, क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा यह संकल्प लिया गया है जिससे प्रदेश में किसानों की वर्तमान आय को दोगुना किया जा सके। इस संकल्प को पूरा करने के लिए एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में किसान कल्याण मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में कृषि, कृषि विपणन एवं कृषि अनुसंधान तथा कृषि आधारित उद्योगों को सम्मिलित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 25 सितंबर 2021 को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय मेले का आयोजन पूर्वाहन 10ः30 बजे से किया जाएगा।


मंडलायुक्त ने बताया है कि विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाएंगे एवं लाभार्थी परक  योजनाओं की स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र, कृषि यंत्र वितरण, पुरस्कार आदि का वितरण भी सुनिश्चित कराएंगे और किसान क्रेडिट कार्ड (के0सी0सी) की स्वीकृति पत्र का वितरण संबंधित विकासखंड की बैंक की शाखाओं के साथ समन्वय कर सुनिश्चित कराया जाएगा।