2022में नाम बदलने वाले का नाम बदलेगी जनता-अखिलेश यादव

84

जनवादी जनक्रांति महारैली के मंच पर अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार और भाजपा पर जमकर तंज कसे । इस दौरान अखिलेश ने पिछड़ों दलितों का इंकलाब, बाइस में होगा बदलाव का नारा भी दिया और बाबा साहेब आंबेडकर जी एवं डॉ0 राम लोहिया जी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जो सपना देखा था बाबा साहेब ने वो आज भी अधूरा है । इसलिए आप इस रैली से संकल्प लेकर जाइए कि बाबा साहेब का सपना पूरा करने का काम करेंगे।जनवादी सोशलिस्ट पार्टी की जनक्रांति महारैली में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहाकि, आने वाले समय में भाजपा का सफाया तो निश्चित है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सभी पिछड़ी जातियां एकजुट हो जाएं। साथ इस अवसर पर भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ नारे के साथ हुंकार भरी।

जनवादी पार्टी अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जनवादी जनक्रांति महारैली का आयोजन लखनऊ में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रहे। जनवादी पार्टी के नेतृत्व में रैली का आयोजन हुआ संजय सिंह चौहान के साथ पार्टी का गठबंधन होने से पूर्वांचल मैं लगभग 10 से 15 सीटों पर समाजवादी पार्टी का ग्राफ सुधरेगा। जिसमें गाजीपुर मऊ आजमगढ़ चंदौली जैसे जनपद में संजय सिंह की पार्टी जनवादी का जनाधार है । संजय सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा पूंजीवादी पार्टी है जनवादी के विरोध में हमेशा रहती है । आज भाजपा के विरोध में जनवादी पार्टी के लोग लखनऊ चलकर अपनी भागीदारी की बात कर रहे हैं अभी तक यह वर्ग सिर्फ वोटर बनकर भागीदारी कि करता चला आ रहा था अब यह अखिलेश यादव के साथ मिलकर हिस्सेदारी की बात कर रहा है।इस हिस्सेदारी के लिए अखिलेश यादव का साथ मिला है एक समय था जब हमारा समाज भाजपा को वोट देता था और उसी ने छल से हमारे समाज का दहन किया है । भाजपा का चाल चरित्र में बहुत अंतर है । भाजपा जनवादी क्रांति पार्टी को खत्म करने का प्रयास कर रही थी, आज वही अखिलेश यादव जी की पार्टी को मजबूती दे रहे हैं भाजपा ने हमें हमेशा धोखा दिया है । भाजपा नहीं चाहती है कि चौहान समाज कभी मजबूती से आगे बढ़े वह हमेशा उसे लल्लू बनाकर ही रखना चाहती थी । हमारे समाज को हमेशा भाजपा ने दबाना ही चाहा है । आज हमारे समाज में अखिलेश यादव के साथ मिलने से लखनऊ आकर अपनी भागीदारी की बात कर रहा है । हमारा समाज जहां-जहां है वहां हमें साइकिल को जीता कर भेजना होगा जिससे 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बने । हम आपको मऊ के घटना की याद दिलाते हैं जहां पर रेप पीड़िता परिवार कि भाजपा ने f.i.r. तक दर्ज नहीं होने दी यहां तक कि पीड़िता के पिता जी से थाने बुलाकर झाड़ू तक करवाया गया यह है । यह है भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा।

अखिलेश यादव ने भीड़ देखकर कहा आज जनवादी पार्टी संजय सिंह के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता यहां एकत्रित हुए हैं कार्यकर्ताओं के हाथ उत्साहित भरे हैं उत्साहित हाथों में परिवर्तन का झंडा है जो बताता है कि 2022 में परिवर्तन होने वाला है । कार्यकर्ता का हौसला बता रहा है कि नहीं चाहिए भाजपा आज प्रत्येक वर्ग भाजपा सरकार से दुखी और परेशान है । अखिलेश यादव ने कहा धोखे देने वाले को समाज कभी माफ नहीं करता । भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटाने का काम यही समाज 2022 में करने जा रहा है।अखिलेश यादव ने भीड़ में उत्साह भरते हुए कहा रैली स्थल से कुछ दूरी पर सरकार का हवाई अड्डा होता था जो भाजपा के शासनकाल में बिक चुका है । एक तरफ भाजपा सरकार हवाई जहाज और हवाई अड्डों को बेच रही है वहीं दूसरी तरफ यही सरकार हवाई अड्डों का लोकार्पण भी कर रही है । मोदी के कार्यक्रम में लगभग 90000 कुर्सियां लगी है जिसमें मोदी योगी के कैबिनेट लगा है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में डॉक्टर संजय सिंह बिना सरकार के ही कुर्सियां भर दी है……. । अखिलेश यादव ने कहा कि यह कैसी सरकार है एक तरफ हवाई अड्डा बना रही है तो दूसरी तरफ हवाई अड्डा बेच रही है । इसी भाजपा सरकार ने दावा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज से चलेगा तो इन्होंने हवाई जहाज से लेकर हवाई अड्डा ही भेज दे रहे हैं । सब घाटे में हैं मोदी योगी सरकार बताये कि फायदे में कौन है । जिस देश सरकारी संस्थाएं बिकने लगे तो सोचो उस देश का क्या होगा । जब सरकारी संस्थाएं खत्म हो जाएंगी तो कहां मिलेगी नौकरी कैसे होगा रोजगार । आज धान की कीमत किसान को नहीं मिल रही है खाद डीएपी नहीं मिल रही है । जब डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं तो महंगाई को रोक पाना संभव नहीं हो सकता है । भाजपा सरकार में पढ़ाई लिखाई तो बर्बाद हो ही गई है । गन्ने का बकाया तक सरकार नहीं दे पा रही है । आज बिजली के बिल से करंट लग रहा है । समाजवादी सबको साथ लेकर चलने का प्रयास कर रही है समाजवादी लोग आपके कदम से कदम साथ चलेंगे । हमने ओमप्रकाश राजभर को भी साथ लिया है महान दल को भी साथ लिया है और जनक्रांति पार्टी को भी साथ लेकर चलने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा गुलदस्ता तरह-तरह के रंगों से बनने वाला है हम जोड़कर विकास करेंगे हम हमारा समाज बहुरंगी होगा । हमारे मुख्यमंत्री बाबा अपने कार्य का उद्घाटन वा लोकार्पण नहीं कर पाए हैं । बाबा जब से आए हैं सब कुछ बर्बाद कर दिया है । यह हारने वाले लोग हैं हारने वाले लोग ही दूसरों का नाम लेते हैं ।

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने ठाना है आने वाले 2022 के चुनाव में यही जब प्रदेश की जनता नाम बदलने वाले का नाम भी बदल देगी । 2022 में यही जनता मुख्यमंत्री का नाम बदलने वाली है । अभी तो भाजपा सरकार ने केवल तीन कृषि कानून ही वापस लिए हैं भाजपा बुरी तरह घबरा गई है । जब तक एमएसपी वापस नहीं होगी समाजवादी पार्टी किसानों के साथ मिलकर संघर्ष करती रहेगी । अखिलेश यादव ने कहा कि देश की या प्रदेश की कोई पार्टी जातिगत जनगणना नहीं करवाना चाहती है अगर 2022 में सरकार आती है तो हम जातिगत जनगणना प्रारंभ करेंगे । जिससे यह तय करने में हमें सहायता होगी जिसकी जितनी भागीदारी होगी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी । अगर चौहान समाज यह ठान लेगा तो भाजपा की ऐतिहासिक पराजय होगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना वा डॉ0 राम लोहिया जी का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है । हमें उनके सपनों को पूरा करने के लिए सब लोग को एक साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा और इस पूंजीवादी सरकार से लड़ना होगा । हम सब संकल्प करके यहां से जाएं की आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में एक ही नारा एक ही नाम को ध्यान में रखते हुए सरकार बनानी है ।