पुलिस ने शिकायतकर्ता का ही कर दिया चालान

99

पुलिस ने शिकायतकर्ता का ही कर दिया शान्ति भंग की आशंका में चालान, शोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी का वीडियो।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व सतीश यादव

भेलसर(अयोध्या)। पटरंगा पुलिस का अजब गजब कारनामा सामने आया है।शिकायत करने गए शिकायतकर्ता का पुलिस ने शान्ति भंग की आशंका में चालान कर दिया है।पुलिस के इस कृत्य की चर्चा दिन भर होती रही।मामला मवई ब्लॉक की ग्राम पंचायत होलूपुर का है।गांव निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी राम सुंदर यादव ने विकास कार्यों की जनसूचना मांगी गई थी।जनसूचना मांगने पर विकास कार्यों का भुगतान रुक गया।इससे नाराज होकर ग्राम प्रधान मनीषा यादव के पति दीपचंद्र यादव आवेदक के घर पहुंच धमकी दे डाली।वायरल वीडियो में दीपचंद्र यादव कह रहे हैं कि अब दोबारा आरटीआई मांगे तो ठीक नहीं होगा।आवेदक ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर धमकाने व मारने का आरोप लगाते हुए पटरंगा पुलिस से शिकायत की।

पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि के साथ ही शिकायतकर्ता का भी चालान शांतिभंग में कर दिया।शिकायतकर्ता का आरोप है कि हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने प्रधान प्रतिनिधि के दबाव में उसका चालान कर दिया।शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर रहे हैं।ग्राम सचिव के साथ मिलकर सरकारी धन का दुरुप्रयोग कर रहे है।इसकी शिकायत भी खंड विकास अधिकारी से की जा चुकी है।शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपचंद्र यादव आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है।उन पर कई मुकदमे दर्ज है।सीओ संदीप सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के चालान की जानकारी नहीं है।ऐसा है तो जांच की जाएगी।