हमारी नीतियों के केंद्र में है गरीब कल्याण-मुख्यमंत्री

100

मुख्यमंत्री ने 2.61 करोड़ लोगों को मिले व्यक्तिगत शौचालय का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ शौचालय बनाने का कार्यक्रम ही नहीं था। बल्कि ये नारी गरिमा व सुरक्षा का प्रतीक भी बना है। उज्ज्वला के माध्यम से महिलाओं को रसोई के धुएं से निजात मिली है तो कार्बन जनित बीमारियों का खतरा भी कम हुआ है। सपा सरकार ने पांच साल में केवल 18000 आवास स्वीकृत किये थे, हमने तो 43 लाख 50 हजार गरीबों के अपना घर का सपना पूरा किया है। सीएम ने सौभाग्य योजना, स्वामित्व योजना, पुलिस आधुनिकीकरण, 08 नए विश्वविद्यालयों की स्थापना, फोरेंसिक इंस्टिट्यूट की स्थापना, ओडीओपी योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान आदि प्रयासों का जिक्र करते हुए गरीब कल्याण को डबल इंजन की भाजपा सरकार की नीतियों का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों को शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ देते हुए उनके जीवन में परिवर्तन लाने का काम भाजपा सरकार ने किया।

2 करोड़ 57 लाख किसानों को मिल रही सम्मान निधि हो या फसल बीमा योजना किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। सीएम ने कहा कि 2003 से 2017 तक सपा की दो और बसपा की एक सरकार ने मिलकर जितना गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया, उससे कहीं ज्यादा 1.62 लाख करोड़ रुपए का भुगतान डबल इंजन की सरकार ने केवल 05 साल में किया है। कोरोना काल में भी चीनी मिलें चलती रहीं। आज जब तक किसान के पास गन्ना है, तब तक खरीद होती है। सीएम ने कहा कि 05 लाख युवाओं को पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से सरकारी नौकरी मिली, 01 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वावलम्बन से जोड़ा गया, 56 हजार बीसी सखी, हर गांव में रोजगार सहायक, 02 करोड़ से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार से उपलब्ध कराने की कोशिशों के ही परिणाम है कि आज प्रदेश का नौजवान, किसान, महिला भाजपा के साथ है। प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास नारे को सार्थक होते देख उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए मतदान किया है। मुख्यमंत्री ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि 10 मार्च को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है।