प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना 14 को

95

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रुदौली प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुदौली परिसर खैरनपुर में अपनी 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन आयोजित करेगा।इसकी घोषणा शनिवार को बीआरसी परिसर में आयोजित ब्लॉक इकाई की बैठक में प्रांतीय ऑडिटर/जिलाध्यक्ष अयोध्या नीलमणि त्रिपाठी ने की।जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक,शिक्षामित्र,रसोइयों के हितों से जुड़े मुद्दों पर आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा हमारी मुख्य मांगो में पुरानी पेंशन की बहाली,कैशलेश चिकित्सा सुविधा,छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं,प्रत्येक कक्षा के लिए अध्यापक,रसोइयों को स्थायी करने,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग,परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता,मृतक शिक्षामित्र,अनुदेशकों के परिजनों को नौकरी सहित 21 सूत्रीय मांगों पर सरकार से लड़ाई लड़ी जाएगी।ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने रुदौली विकासखण्ड के सभी शिक्षकों,शिक्षामित्रों व रसोइयों का आवाहन करते हुए कहा कि सबको अपने हक के लिए जागरूक होना पड़ेगा व लड़ाई लड़नी पड़ेगी।ब्लॉक मंत्री सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि 14 सितम्बर को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक ब्लॉक संसाधन केंद्र खैरनपुर परिसर में धरना प्रदर्शन करेगा।उन्होंने शिक्षकों से धरने को सफल करने की अपील की।बैठक में जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी,ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडेय,ब्लॉक मंत्री सत्येन्द्र पाल सिंह,कोषाध्यक्ष मो0 गयास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सुरेश,संयुक्त मंत्री रामकृष्ण गुप्ता,रामानुज तिवारी, उदय सिंह,मुईनुद्दीन कादरी,आत्माराम,रवि सिंह,नागेंद्र सिंह,रामपरी तिवारी,वेदवती सहित अन्य लोग शामिल रहे।