प्रकाशित सूची

90

लखनऊ –  मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ प्रभाष कुमार ने बताया कि यह प्रकाशित सूची ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय तथा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के सूचना पट्ट पर लगातार 03 दिवस तक प्रकाशित प्रदर्शित की जायेगी। कोई भी व्यक्ति किसी प्रस्ताव के विरूद्ध कोई आपत्ति हो, वह प्रस्ताव के प्रदर्शन की उक्त अवधि को सम्मिलित करते हुए प्रकाशन के उपरान्त निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 04.03.2021 से 08.03.2021 तक प्रस्तावित आवंटन/आरक्षण के विरूद्ध आपत्ति विकास खण्ड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करेगा।


अतः आपको ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के आरक्षण की सूची संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि आप शासनादेश में दिये गये निर्देशों के क्रम में सूची प्रदर्शित करेंगे तथा आपत्ति शासनादेश में दी गयी समयावधि 04.03.2021 से 08.03.2021 तक के अन्तर्गत प्राप्त करेंगे तथा प्रति दिवस प्राप्त होने वाली आपत्ति रजिस्टर पर अंकित करते हुए प्रतिदिवस की आपत्ति निस्तारित करते हुए अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे। इसके अतिरिक्त आपत्ति दर्ज करने विषयक सूचना जनसामान्य में प्रचारित करने के उद्देश्य से समस्त ग्राम पंचायतों के सूचना पट्ट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर आपत्ति सूचना चस्पा करायेंगे तथा समाचारपत्र एवं अन्य संचार माध्यमों से आपत्ति दर्ज करने विषयक सूचना जनसामान्य में प्रसारित करायेंगे।