ए0आई0सी0टी0आई0 की नीट योजना के अन्तर्गत 72 घन्टे में 8.42 लाख छात्र-छात्राओं का पंजीकरण-अमृत अभिजात

91

ए0आई0सी0टी0आई0 की नीट योजना के अन्तर्गत टेक्नोलाॅजी का प्रयोग करते हुए मात्र 72 घन्टे में 8.42 लाख छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कर उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर,योजनान्तर्गत पंजीकृत 4.25 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोर्स जिनका मूल्य करीब 54 करोड़ रुपये है, वितरितशेष पंजीकृत छात्र-छात्राओं को भी क्रमबद्ध तरीके से वितरित किये जायेंगे निःशुल्क कोर्स ।


लखनऊ। प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा अमृत अभिजात ने बताया कि भारत सरकार ए0आई0सी0टी0ई0 के माध्यम से और भारत की शिक्षा प्रौद्योगिकी कम्पनियों के बीच एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी माडल के रूप में प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय शैैक्षिक गठबंधन (एनईएटी) की घोषणा की है जिसमें खुले निमंत्रण और स्क्रीनिंग के माध्यम से कम्पनियों को अपने कोर्सेज को शिक्षार्थियों के लिए विकसित एक राष्ट्रीय पोर्टल पर प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है, जो उनकी आवश्यकताओं के आधार पर उन्हें क्रय कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के कौशल में सुधार उनमें औद्योगिक और सांगठनिक स्तर पर अनुभवों का समावेश करने, पेशेवर अनुभव प्राप्त करने तथा टीम वर्क के कौशल का अभ्यास के गुणों का समावेश के लिये ए0आई0सी0टी0ई0 द्वारा Edtec कम्पनियों के सहयोग प्राप्त कर एक इन्टर्नशिप नीति तथा मार्ग निर्देशिका तैयार  की गयी है। उन्होंने बताया कि NEAT का उद्देश्य शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा अध्यापन में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी उत्पादों को एक मंच पर लाना है। अत्यधिक रोजगार योग्य कौशल वाले विशिष्ट क्षेत्रों में सीखने या ई-सामग्री के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने वाले प्रौद्योगिकी कोर्सेज को पोर्टल पर प्रदर्शित करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।इस योजना में आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित छात्रों यथा अनुसूचित जाति/जनजाति, ओबीसी, ईडब्लूएस वर्ग के छात्र-छात्राओं जो तकनीकी अथवा उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं के मौजूदा छात्रों के लिए मुफ्त कूपन शामिल हैं। निःशुल्क सीटों का वितरण एनईएटी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। उपलब्ध जानकारी के अनुसार 12 लाख छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाना है जिस हेतु छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार नीट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है।

छात्रों के आवेदन हेतु उनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।उन्होंने बताया कि ए0आई0सी0टी0ई0 द्वारा इन्टर्नशिप के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावासयिक अनुभवों का समावेश करने तथा उनकी शिक्षण-प्रशिक्षण को अत्याधुनिक बनाते हुये उनके कौशल के विकास के लिये उपलब्ध रिसोर्सेज पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क अधिकांश छात्रों के मध्य प्रसारित करने के आशय से 03 योजनाएं-इन्टर्नशिप पोर्टल, तकनीक हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक एलायन्स (NEAT) और समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त सीटें उपलब्ध कराया जाना तथा अधिगम में अभिवृद्धि और कौशल में सुधार के लिये पोर्टल (ELIS) चलाई जा रही है।  प्राविधिक शिक्षा निदेशालय द्वारा उक्त तीनों योजनाओं का लाभ प्राविधिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों को दिलाने हेतु समस्त राजकीय एवं अनुदानित पालीटेक्निक के प्रधानाचार्यों को अधिकतम संख्या में छात्रों का पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त योजना के अन्तर्गत पंजीकृत होने वाले छात्रों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर शैक्षिक तकनीकी कम्पनियों के सहयोग से विकसित किये गये (NEAT) पोर्टल के तहत आर्टिफीशियल इन्टेलिजेन्स टेक्नोलाजी से युक्त अध्यापन-कला, शिक्षण-प्रशिक्षण, और कस्टमाइस्ड ई-कन्टेन्ट का लाभ प्राप्त होगा और  छात्रों में रोजगार परकता में वृद्धि आयेगी।  उन्होंने बताया कि  समाज के वंचित वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा में मुक्त सीटों पर प्रवेश भी (NEAT) पोर्टल पंजीकरण लिंकः https//internship-aicte & india-org/register_new-php  पंजीकरण हेतु उपलब्ध कराये जायेगें।

विभाग के इस कदम से छात्रों में डिजीटल लर्निंग को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिये सभी संस्थानों को अपने छात्रों का तत्काल पंजीकरण कराते हुये छात्रों को योजना का लाभ प्रदान करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देेश आवश्यक दिशा-निर्देेश प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि आज दिनांक 06.01.2022 को ए0आई0सी0टी0ई0 से आये हुए प्रतिनिधि श्री बुद्धचन्द्रशेखर सी0सी0ओ0 तथा सहायक निदेशक श्री विपिन द्वारा आयोजित कार्यषाला में प्रतिभाग किया गया। यह कार्यषाला ए0आई0सी0टी0ई0 के उपर्युक्त योजनाओ के सन्दर्भ में छात्रों तथा संस्थाओं में जागरूकता उत्पन्न किये जाने तथा अधिक से अधिक छात्राओं का इन योजनाओं में पंजीकरण हेतु प्रेरित किया गया। यह कार्यषाला आनलाइन मोड में तथा आफलाइन मोड में राजकीय महिला पालीटेक्निक लखनऊ में आयोजित किया गया। आनलाइन मोड में सभी प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के कुलपति तथा सभी क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कालेज के निदेशकगण, निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार सहित कुल 126 प्रतिनिधि आनलाइन जुडे रहें।

प्राविधिक शिक्षा के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इन योजनाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं के अन्र्तगत पंजीकरण एवं योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सचिव आलोक कुमार, मिषन निदेषक आन्द्रा बाॅम्सी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विषेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार चैधरी ने किया। उन्होंने बताया कि ए0आई0सी0टी0ई0 की नीट योजना के अन्र्तगत टेक्नालाॅजी का प्रयोग करते हुए मात्र 72 घण्टे के अन्र्तगत छात्र-छात्राओं का पंजीकरण 12,000 जो दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 की स्थिति थी, को दिनांक 03 जनवरी, 2022 को 8.42 लाख कर कीर्तिमान स्थापित करते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।विशेष सचिव सुनील कुमार चौधरी द्वारा यह भी बताया गया कि नई दिल्ली में विगत दिनांक 03.01.2022 को आयोजित कार्यक्रम मे केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा उ0प्र0 के 4.25 लाख छात्र-छात्राओं को उपर्युक्त योजना के अन्र्तगत निःशुल्क कोर्स बांटे गये जिनकी आगणित धनराशि लगभग 54 करोड़ है। इस योजना के अन्र्तगत पंजीकृत अन्य छात्र-छात्राओं को भी क्रमबद्ध तरीके से निःशुल्क कोर्स वितरित किये जायेगें।