आय दोगुनी करने वाले, खाद तक नहीं दे पा रहे-सभाजीत सिंह

83
  • किसानों की आय दोगुनी करने वाले, खाद तक नहीं दे पा रहे हैं ।
  • आप प्रदेश अध्‍यक्ष ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में खाद क‍िल्‍लत पर योगी सरकार को घेरा।
  • ललितपुर में दाेे क‍िसानों की कतार में खड़े-खड़े मौत और एक क‍िसान की आत्‍महत्‍या पर जताया दुख।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी खाद किल्लत को लेकर शनिवार को योगी सरकार के खिलाफ करारा हमला बोला। सभाजीत सिंह ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाले उन्हें फसल बुआई के लिए खाद तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खाद की किल्लत के कारण हाहाकार मचा हुआ है।सभाजीत सिंह ने कहा कि पिछले दिनों ललितपुर में कई दिन से खाद पाने के लिए लाइन में लगे 2 किसानों की भूख-प्यास से तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

खाद न मिलने से निराश एक अन्य किसान ने फंदे से लटक कर जान दे दी। योगी राज में अन्नदाताओं का यह हाल कलेजा कंपा देने वाला है। सभाजीत सिंह ने खाद की किल्लत के कारण दम तोड़ने वाले किसानों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई। सभाजीत सिंह ने भाजपा को किसान विरोधी करार दिया। कहा कि इस सरकार में लगातार किसानों की बेकद्री की जा रही है। भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है, उसे किसानों की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है। सभाजीत सिंह ने कहा कि गेहूं की बुआई के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जिलों में पर्याप्त खाद की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अन्यथा आम आदमी पार्टी इस समस्या को लेकर सड़क पर उतरेगी और सभी जिलों में सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन छेड़ेगी।