सबका साथ-अडानी का विकास-अंकित परिहार

125
सबका साथ-अडानी का विकास-अंकित परिहार
सबका साथ-अडानी का विकास-अंकित परिहार

बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए AAP की महिम तेज, लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने मांगी भीख. बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी का खजाना खाली, अदानी को बेच दी सरकारी संपत्तियां. सबका साथ-अडानी का विकास, 2024 में भाजपा की विदाई तय. सबका साथ-अडानी का विकास-अंकित परिहार

निष्पक्ष दस्तक ब्यूरो

लखनऊ- आम आदमी पार्टी ने अपने सांसद संजय सिंह की मुहिम बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. प्रदेश के जिलों में आप कार्यकर्त्ता भीख मांगकर चंदा के पैसे चेक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को भेजेंगे. राजधानी लखनऊ में यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक पर भीख मांगी. शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहे इस कार्यक्रम को रोककर योगी आदित्यनाथ की तानाशाह पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ईको गार्डन भेज दिया. इस दौरान कार्यकर्ता और पुलिस में नोक झोंक भी हुई.


यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने जनता से कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे रही है. वेतन देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है, खजाना खाली हो गया है.इसलिए आप कार्यकर्त्ता भीख मांगकर मोदी सरकार को चंदा देंगे और मांग करेंगे कि बेरोजगारों को रोजगार दिया जाये.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नौकरी देने मे फेल साबित हुई हैं पिछले 9 सालो मे मोदी सरकार ने कोई भी भर्ती पूरी नहीं की जबकि दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वादा किया था.नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त अदानी को आकाश से लेकर पाताल तक बेच दिया. रेल, कॉल ,सेल , एलआईसी,बीएसएनल सब कुछ दे दिया.सबका साथ सबका विकास का नारा जुमला साबित हुआ इसकी जगह सबका साथ अडानी का सिर्फ विकास हुआ है 2024 में भाजपा की विदाई तय है.इस मौके पर यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अगस्टाइन क्राउदर जॉनी,ललित वाल्मीकि,ईरम रिजवी,अनिल जैन,विनय अरोड़ा,मेहंदी हसन,जुबेर, विनोद, दिनेश कुमार, राजेश राय,शुभम कनौजिया सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे ! सबका साथ-अडानी का विकास-अंकित परिहार