छापेमारी के खिलाफ समाजवादी व्यापार सभा करेगी आंदोलन

85

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने जीएसटी और अन्य विभागों के नाम पर दुकानदारों व व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर की जा रही छापेमारी के खिलाफ समाजवादी पार्टी व्यापार सभा द्वारा आंदोलन और संघर्ष करने की घोषणा की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल छापेमारी, सर्वे और व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की।समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग सहारनपुर में पूर्व प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता कानपुर सहित वाराणसी में प्रदीप जायसवाल, झांसी में अजय सूद, कन्नौज में अंशुल गुप्ता आदि ने व्यापारियों के बीच इस मामले में व्यापारियों के साथ बैठक कर छापेमारी का विरोध कर भाजपा सरकार को व्यापारी विरोधी बताया है।


समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने कहा कि जिन उद्यमियों और व्यापारियों द्वारा दिए गये टैक्स से देश का विकास हो रहा है, आज जीएसटी के नाम पर उन्हीं व्यापारियों का विनाश और अपमान किया जा रहा है। ये निंदनीय और भर्त्सनीय है और बहुत ही दुखद है। पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश विशेषकर कानपुर में उद्यमियों, दुकानदारों, व्यापारियों के यहां जीएसटी के नाम पर की जा रही छापेमारी के नाम पर आतंक व्याप्त है। छापेमारी बंद न होने की स्थिति में सड़क पर उतरकर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा आंदोलन व सत्याग्रह करने को मजबूर होगी।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी दहशत और आक्रोश में कारोबार बंद करके परेशान है। जीएसटी के नाम पर पूरे उत्तर प्रदेश में चार दिनों से लगातार छापेमारी चल रही है, जो कि बहुत ही अन्यायपूर्ण है।