निर्माण कार्यो को दिसम्बर माह तक पूर्ण करें-संजय गोयल

88
  • मण्डलायुक्त प्रयागराज ने विकास कार्यो, 50 लाख के ऊपर निर्माण कार्यो, जनशिकायतों के निस्तारण, बाढ़ एवं अतिवृष्टि के राहत कार्यो के सम्बन्ध समीक्षा की ।
  • आपदा से प्रभावित लोगो को ससमय राहत पहुॅचायी जायें नही तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को दी जाये प्रतिकूल प्रविष्टि ।
  • जनपद में हो रहे निर्माण कार्यो को दिसम्बर माह तक हर हाल में पूर्ण कराया जाये ।

प्रतापगढ़। नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार विकास भवन में विकास कार्यक्रमों, 50 लाख से अधिक महत्वपूर्ण परियोजनाओं, जन शिकायतों के निस्तारण एवं गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा, बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित राहत कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की गयी। नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गो-आश्रय स्थलों की जानकारी ली तो बताया गया कि जनपद में 42 अस्थायी एवं 02 स्थायी एवं 08 कांजी हाउस है। पूर्व के ग्राम पंचायत खमपुर दूबेपट्टी के अन्तर्गत वृहद गो संरक्षण केन्द्र मेहदौरी के निरीक्षण में सोलर पम्प, सोलर पैनल गायब होने का प्रकरण सामने आया था तो निर्देशित किया गया था कि चौकीदार रात में निवास करें, इस प्रकरण में नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जानकारी ली तो बताया गया कि ड्यिटी का रोस्टर बना दिया गया है उसके के अनुसार चौकीदार रात्रि में निवास कर रहा है।

उन्होने निर्देशित किया कि जिम्मेदारी के साथ कार्य करें और सम्बन्धित अधिकारियांं को अपने स्तर से भी कड़े निर्देश जारी करें, यदि किसी के द्वारा लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में बताया गया कि सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई का गांव-गांव का रोस्टर बना लिया गया है और साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है, समय-समय पर सूचनायेंं रजिस्टर में अंकित की जाती है और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रजिस्टर की फोटो, साफ-सफाई की फोटो प्राप्त हो जाती है, सामुदायिक शौचालयों का एडीओ पंचायत द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। नोडल अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों मेंं कोई भी व्यक्ति बाहर शौच के लिये न जाये, घर में बने शौचालय का प्रयोग करें इस पर विशेष निगरानी रखी जाये।

जल निगम की समीक्षा में बताया गया कि 22 नई परियोजनायें है जिसमें से 03 पूर्ण है जिस पर नोडल अधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्ण परियोजनाओं की जांच कर ली जाये और जो अपूर्ण परियोजनायें है उनके कार्यो तेजी लायी जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि हैण्डपम्पों में ज्यादातर शिकायतें ये प्राप्त हो रही है कि रिबोर नही हुआ है और पैसा निकाल लिया गया है, इस प्रकरण पर नोडल अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि हैण्डपम्प के खराब होने के सम्बन्ध में टेक्निकल रिपोर्ट लगाकर कार्य कराया जाये जिससे यह जानकारी प्राप्त हो सके कि हैण्डपम्प में क्या खराबी है। उन्होने कहा कि हैण्डपम्पों का मस्टर रोल बना लिया जाये जिससे पता चल सके कि जनपद में कितने हैण्डपम्प है, कितनों का मरम्मत हुआ है, ये सभी सूचनायें प्राप्त हो जाये। धान खरीद की समीक्षा में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि 01 नवम्बर से धान की खरीद क्रय केन्द्रों पर की जायेगी, जनपद में 46 क्रय केन्द्र बनाये गये है जिस पर सभी व्यवस्थायें उपलब्ध करायी जा रही है और 4000 किसानों का पंजीकरण कराया जा चुका है।


स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जा रहे है और रोगी समिति की बैठक समय-समय पर की जा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समीक्षा में बताया गया कि 500 लाभार्थियों का पंजीकरण हो गया है, पूरे प्रदेश में एक ही तिथि को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन जनपदों में किया जायेगा। नोडल अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जी तरीके से पंजीकरण कराकर पुनः शादी कराने का प्रकरण संज्ञान में आ रहे है इसलिये पात्र लाभार्थियों की गहनता से जांच करके ही पंजीकरण कराया जाये।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में बताया गया कि 51 प्रतिशत सड़कें गड्ढामुक्त हो गयी है, 15 नवम्बर तक सभी सड़कों गड्ढामुक्त कर दी जायेंगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में बताया गया कि समूहों की सूची बनाकर खाता खुलवा दिया गया है जिससे स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये प्रोडक्ट अचार, पापड़ सहित अन्य वस्तुओं का विक्रय कर खातों में धनराशि भेजी जायेगी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा में नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि आवास के लाभार्थियों के बकाया किस्तों का भुगतान यथाशीघ्र किया जाये जिससे आवासों का निर्माण जल्द पूर्ण किया जा सके। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्युत विभाग, सिंचाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


इसी प्रकार नोडल अधिकारी विधानसभा विश्वनाथगंज में ट्रांसमिशन के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि कन्ट्रोल केवल डिले हो रहा है। मिनी स्टेडियम रानीगंज के निर्माण के सम्बन्ध में बताया गया कि 15 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि विश्वनाथगंज में नवीन पुलिस थाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये जिससे नवीन पुलिस थाने की स्थापना समय से हो सके। पालीटेक्निक पट्टी के निर्माण के सम्बन्ध में बताया गया कि निर्माण कार्य चल रहा है।


आई0जी0आर0एस0, बाढ़ एवं अतिवृष्टि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी तो बताया गया कि आई0जी0आर0एस0 में जनपद को 12वीं रैक प्राप्त हुई है और आपदा के तहत 14 लोगों को जनहानि हुई है, 05 व्यक्तियों को राहत दी गयी है। नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी से अपेक्षा करते हुये कहा कि आपदा से ग्रसित अवशेष लोगों को राहत क्यों नही दी गयी है इसकी जांच की जाये कि उन्हें राहत क्यों नही दी जा रही है, अगर इस कार्य में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। नोडल अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि आपदा से प्रभावित लोगांं को यदि ससमय राहत नही पहुॅचायी जा रही है तो सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से किया जाये। जनपद में जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है उनको दिसम्बर माह तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाये। उन्होने कहा कि शासन द्वारा जो भी योजनायें संचालित की जा रही है उसका शत् प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों को अवश्य दिया जाये।