सपा नेता रवि प्रकाश यादव ने समर्थकों सहित ली आप की सदस्यता

99

गाजीपुर जिले से समाजवादी पार्टी के नेता रवि प्रकाश यादव ने समर्थकों सहित आप की सदस्यता लीदिल्ली विधान के चीफ व्हिप और उत्तर प्रदेश चुनाव इंचार्ज दिलीप पांडे और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रवि प्रकाश यादव और विनोद यादव को दिलाई सदस्यता,आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबरा रहे विरोधी दल।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी का परिवार और कुनबा शनिवार को और बढ़ गया है। पार्टी में पूरब क्षेत्र के गाजीपुर जिलो के समाजवादी पार्टी के नेता रवि प्रकाश यादव और विनोद यादव ने सदस्यता ग्रहण की है। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में दिल्ली विधान के चीफ व्हिप और उत्तर प्रदेश चुनाव इंचार्ज दिलीप पांडे और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रवि प्रकाश यादव और विनोद यादव को सदस्यता दिलाई और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बधाई दी।

दिल्ली विधान के चीफ व्हिप और उत्तर प्रदेश चुनाव इंचार्ज दिलीप पांडे ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी परिवार और कुनबा बड़ा हो रहा है। पूरब में गाजीपुर जिले में एक मजबूत साथी, जिनका पूरा परिवार कुछ दशकों से समाजवादी पार्टी से जुड़ा रहा। संगठन में रहकर बहुत सारे पदों पर काम करता रहा, बहुत सारी जिम्मेदारियों को निभाता रहा। आज वह परिवार इस कुनबे में शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं स्वागत करता हूं रवि प्रकाश यादव का जो जमनिया विधानसभा से जो समाजवादी पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिले के महासचिव रहे हैं। उन्होंने बताया कि रवि प्रकाश यादव के पिताजी भी समाजवादी रहे। बड़ी ईमानदारी से संगठन का विस्तार किया, लोगों को जोड़ा। दिलीप पांडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी और मुझे विश्वास है रवि प्रकाश यादव के जुड़ने से पाटी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने विनोद यादव का भी पार्टी में जुड़ने पर स्वागत किय और अपेक्षा की कि जैसे यह पहले समर्पित भाव और कर्मठता से संगठन निर्माण में जुटे थे उसी प्रकार से आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूती दिलाने और उनकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। साथ में वर्तमान में चल रहे विधानसभा चुनावों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे। जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसको निभाते रहेंगे। दिलीप पांडे ने कहा कि जिस प्रकार से आप से जुड़कर शिक्षित और योग्य नौजवान चुनाव लड़ रहे हैं। डॉक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी साथ आ रहे हैं। विभिन्न दलों के लोग सदस्यता ले रहे हैं। यूपी में लगातार आम आदमी पार्टी की बढ़ती ताकत देखकर विरोधी दल घबरा गये हैं।