प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1,776 नये मामले-अमित मोहन प्रसाद

82

कल एक दिन में कुल 1,85,552 सैम्पल की जांच की गयी ।
कोरोना संक्रमण के 1,776 नये मामले आये हैं ।
प्रदेश में अब तक कुल 10,17,15,215 सैम्पल की जांच की गयी है ।
विगत 24 घण्टों में 3101 लोग तथा अब तक कुल 20,18,074 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं ।
प्रदेश में कोरोना के कुल 15,276 एक्टिव मामले है ।
कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है ।
प्रदेश में कल 11 फरवरी, 2022 को एक दिन में 9,45,791 वैक्सीन की डोज दी गयी है ।
प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,05,41,611 तथा दूसरी डोज 10,97,03,042 दी गयी ।
15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,15,60,678 तथा दूसरी डोज 14,05,551 दी गयी है ।
कल तक 19,35,129 प्रीकॉशन डोज दी गयी है ।
कल तक कुल मिलाकर 27,51,46,011 वैक्सीन की डोज दी गयी है ।

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,85,552 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 1,776 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,17,15,215 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 3101 लोग तथा अब तक कुल 20,18,074 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 15,276 एक्टिव मामले है।

Total samples tested till date 101715215.
Total samples tested over last 24 hours 185552.
Total Positive till date 2056741.
Total Negative till date 99658474.


श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 11 फरवरी, 2022 को एक दिन में 9,45,791 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,05,41,611 तथा दूसरी डोज 10,97,03,042 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,15,60,678 तथा दूसरी डोज 14,05,551 दी गयी है। कल तक 19,35,129 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 27,51,46,011 वैक्सीन की डोज दी गयी है।