स्वामी प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे रायबरेली

78

सूबे के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे,उन्होंने अखिलेश सरकार में मंत्री रहे ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय के विरूद्ध विजलेंस द्वारा उनकी संपत्तियों की जांच करने के शासन के फैसले को सही ठहराया।

मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कानून से ऊपर कोई नही है, जो भी कानून तोड़ने का प्रयास करता है वो कानून के शिकंजे में आता है।

पूरी प्रक्रिया क्या है हमारे संज्ञान में नही है, लेकिन अगर कानून या बड़ी एजेंसी ने कानूनी प्रक्रिया अपनाई है तो वो होनी चाहिए।

ऊँचाहार विधानसभा के बाबा का पुरवा में आयोजित श्रम विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने श्रमिकों की कई योजनाओं का उद्घाटन किया।

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री का एजेंडा विकास का है और हम विकास का एजेंडा लेकर ही जनता के बीच जाते हैं।

उसी के बलबूते आज केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं।उन्होंने ये भी कहा की जैसा की एक संकल्प है हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार का,सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास, उस पर खरा उतरने का हम प्रयास कर रहे हैं।