अयोध्या में शक्ति मिशन के तीसरे फेस की शुरूआत

86

अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज शक्ति मिशन के तीसरे फेस की शुरूआत 75 जनपदों में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन है। जनपद अयोध्या का कार्यक्रम आयुक्त कार्यालय के परिसर में स्थित गांधी सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के नारी सुरक्षा एवं कोरोना वरीयर्स के लिए काम करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, इंडिया पुरूष हाकी टीम के कोच पीयूष दूबे, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, ए0एस0पी0 शैलेश कुमार सिंह सहित शिक्षा, चिकित्सा, पुलिस, पंचायत, क्रीडा,अजीविका मिशन, बाल विकास पुष्टाहार, महिला कल्याण आदि विभागों के सम्मान प्रभाव पत्र पाने वाले सरकारी कार्मिकों सम्बंधित अधिकारियों आदि ने भाग लिया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे प्रदेश के सभी जनपदों में यह कार्यक्रम शुरू हो रहा है।

आज हमारे जनपद का कार्यक्रम गांधी सभागार में हो रहा है तथा मिशन शक्ति के विगत 2 फेसों में कार्य करने वाले लगभग 85 सरकारी कार्मिकों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है तथा इसके लिए 200 लोगों को चयनित किया गया है शेष लोगों को उनके विभाग के माध्यम से आज ही प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिया गया यह एक स्वागत का विषय है तथा हम आगामी 31 दिसम्बर 2021 तक इस कार्यक्रम की ओर बेहतर ढंग से करेंगे तथा प्रमाण पत्र पाने वाले सभी नारी शक्ति को हार्दिक बधाई देता हूं। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में काम करने वाले पुलिस के जवान, आरक्षी जो सम्मान पाये है वे सभी बधाई के पात्र है तथा पुलिस हमेशा नारी शक्ति के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस वुमेन पावर लाइन, महिला थाना के माध्यम से सराहनीय कार्य कर रही है तथा नारी सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है।


नारी शक्ति की प्रतीक जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने सभी को हार्दिक बधाई दी तथा सांसद लल्लू सिंह ने भी मिशन शक्ति के अभियान को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की एवं सभी को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने मिशन शक्ति कार्यक्रम की सराहना की तथा सभी को शुभकामनायें दी तथा भारतीय हाकी पुरूष टीम के कोच पीयूष दूबे ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वही विकास होता है हम सभी ऋणों से मुक्त हो सकते है परन्तु मातृ ऋण से कभी मुक्त नही हो सकते इसलिए हम सभी को मातृ शक्ति के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा दिया गया तथा सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया तथा सूचना विभाग द्वारा इस मुख्यमंत्री जी के इस कार्यक्रम का एलईडी बैन के माध्यम से सजीव प्रसारण कराया गया तथा इस कार्यक्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह, क्षेत्राधिकारी बी0के0 त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, पंचायत राज अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


इस अवसर पर आज प्रमाण पत्र पाने वालों में चिकित्सा विभाग से डा0 जोया वर्मा, सुमन, पुलिस विभाग से पूजा सिंह, बबिता पांडेय, महिला पीआरडी से शायरा बानो, सुशीला, ग्राम प्रधान में मंजू देवी, शशि प्रभा, पंचायत राज विभाग से अंशु यादव, प्रिया पांडेय, क्रीडा क्षेत्र से मुस्कान गौतम, रेहाना बानो, अजीविका मिशन से सुनीता देवी, गीता रानी, बेसिक शिक्षा से शिप्रा श्रीवास्तव, डा0 अनामिका मिश्रा, मा0शि0 विभाग से अल्का सोनी, सिस्टर शान्ता, उच्च शिक्षा से प्रो0 तुहीना वर्मा, सरिता देवी, बाल विकास एवं पुष्टाहार सिद्विदात्री पांडेय, सुनीता वर्मा, महिला कल्याण विभाग से निधि श्रीवास्तव, अस्तुति मिश्रा, विधवा पेंशन में ज्ञानती देवी, पुष्पा यादव, कन्या सुमंगला योजना लाभार्थी में शिल्पी श्रीवास्तव व पावनी श्रीवास्तव शामिल है।