पब्लिक सर्विस कमीशन में तीन नाम फ़ाइनल

103

नयी दिल्ली :- यूपी डीजीपी के लिए आज पब्लिक सर्विस कमीशन में तीन नाम फ़ाइनल किए गये.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने CM योगी आदित्यनाथ को अपनी स्व लिखित पुस्तक “लोकतंत्र के स्वर” भेट की।

इन तीनों सीनियर आईपीएस में से एक यू॰पी॰के नए डीजीपी के लिए चुना जायेगा.
नाम निम्न है …..
1-नासिर कमाल
2- मुकुल गोयल,
3-आर॰पी॰ सिंह.

मुकुल गोयल और आरपी सिंह ही डीजीपी की रेस में सबसे आगे है.

नासिर कमाल यूपी आना नहीं चाहते है.

मुकुल गोयल के साथ एक मुश्किल है वे सपा सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहे है और प्रतिनियुक्ति पर हैं.

जबकि आरपी सिंह के चाहने वाले बहुत है.यूपी डीजीपी पद पर नियुक्ति के लिए नम्बर, सबसे सीनियर 1986 बैच के प्रतिनियुक्ति पर तैनात नासिर कमाल का है.

दूसरे सबसे सीनियर अधिकारी 1987 बैच IPS मुकुल गोयल जो प्रतिनियुक्ति पर हैं. सपा SP सरकार में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात रह चुके हैं उनका रिटायरमेंट 2024 को हैतीसरा नाम 1987 बैच आर0पी0 सिंह का है.