स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

82

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व शाह आमिर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि।

भेलसर(अयोध्या)सोमवार को शाम 6 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई इस घटना में जो 22 जवान शहीद हुये है उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और इस घटना की घोर निंदा करता हूं।

शहीद सैनिको का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने कहा कि शहीद हुये जवानों में से एक जवान हमारे अयोध्या जनपद का है।उन्होंने सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और शोक संवेदना व्यक्त की।

कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर नेहाल रज़ा ने किया डा0 नेहाल रज़ा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पहले भी अनेको बार इस

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में रुदौली की जनता ने श्रद्धांजलि दिया व अपने ज़िन्दा होने का सूबत दिया है।कहा कि बीजापुर माओवादी मुठभेड़ में अब तक 22 जवानों की शहादत हुई है।छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई इस घटना को 400 से अधिक माओवादियों ने अंजाम दिया। हालांकि इस दौरान जवानों ने माओवादियों को पीछे धकेलते हुए जमकर लोहा लिया।इस घटना में घायल 13 जवानों की राजधानी रायपुर में गहन चिकित्सा जारी है।यही नहीं, जिन जवानों को बुलेट लगी हैं उनके हौसले बुलंद हैं।

कार्यक्रम में पूर्व चैयरमैन अशोक कसौधन,पूर्व वॉइस चैयरमैन इरफ़ान खा,कुलदीप सोनकर,एडवोकेट अफसर रज़ा रिज़वी,रघुकुल अग्रवाल,अजय तिवारी,तारिक़ रूदौलवी,शिवाजी अग्रवाल,अतीक़ खा,शिवराम यज्ञसैनी,उमा शंकर गुड्डू,शरद त्रिवेदी,सै0 अली मियां,मुज़फ्फर अली उस्मानी,नीरज द्विवेदी,ओम प्रकाश शर्मा,नासिर मुजीब,विनय यादव चौकी इंचार्ज,प्रह्लाद तिवारी,प्रवेश पांडे,आयुष्मान गुप्ता तथा शाह आमिर तबरेज़ सहित काफी लोग मौजूद थे।