विवेकानंद डोबरियाल की बढ़ी मुश्किलें

127

लखनऊ। राजस्व विभाग चेयरमैन के निजी सचिव रहे चर्चित विवेकानंद डोबरियाल की बढ़ी मुश्किलें।हाईकोर्ट लखनऊ बेंच से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद लखनऊ पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची घर पर।निचली अदालत से 82 की कार्यवाही का समय पूरा होने के बाद कुर्की करवाने की तैयारी में जुटी पुलिस।बीते 16 जून को लखनऊ पुलिस ने डोबरियाल के घर पर कुर्की करने का किया था नोटिस चस्पा, 30 दिन बाद भगौड़ा घोषित करने की होंगी तैयारी।कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है चर्चित विवेकानंद डोबरियाल।लखनऊ पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ को विवेकानंद डोबरियाल की गिरफ्तारी के लिए गया है लगाया।राजस्व विभाग चेयरमैन के निजी सचिव के पद पर रहते हुए वसूली और अवैध धन संपत्ति बनाने का आरोप।लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में दर्ज है विवेकानंद डोबरियाल के खिलाफ धोखाधड़ी, वसूली, रंगदारी, जान से मारने की धमकी, षड्यंत्र करने समेत आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा।चर्चित विवेकानंद डोबरियाल के रिटायर्ड होने से एक दिन पहले एक्सटेंशन की फाइल सीएम योगी ने की थी वापस, शिकायत मिलने पर दिए थे जांच के निर्देश।