मानक के अनुरूप कार्य करें-जिलाधिकारी

121

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आहूति की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने शासन द्वारा 100 दिवस कार्ययोजना अन्तर्गत अनुज्ञप्ति/पंजीकरण से आच्छादित करने हेतु जिला आबकारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहयोग हेतु निर्देशित किया जाता है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के सहयोग से 357 प्रतिष्ठानों के सापेक्ष 217 प्रतिष्ठानों को अनुज्ञप्ति से आच्छादित किया गया। खाद्य एवं रसद विभाग के सहयोग से 997 सस्ते गल्ले की प्रतिष्ठानों के सापेक्ष 694 प्रतिष्ठानों को आच्छादित किया गया तथा बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से 2000 एम0डी0एम0 से आच्छादित विद्यालय में से मात्र 365 एम0डी0एम0 से आच्छादित विद्यालयों को पंजीकरण से आच्छादित किया जा सका। बाल विकास पुष्टाहार विभाग के 12 प्रतिष्ठानों को अभी तक अनुज्ञप्ति/पंजीकरण से आच्छादित नही कराया जा सका है।

औषधि अनुभाग के सहयोग से 583 थोक औषधि विक्रय प्रतिष्ठान सापेक्ष मात्र 23 प्रतिष्ठानों को अनुज्ञप्ति से एवं 1374 फुटकर औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों के सापेक्ष मात्र 440 प्रतिष्ठानों को पंजीकरण से आच्छादित किया गया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित ईट राईट इनिसियेटिव के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को जनपद में क्रियान्वित कराया जाना है तथा मानक के अनुरूप 55 प्रतिष्ठानों को हाईजीन रेटिंग से आच्छादित कराते हुये प्रमाण पत्र निर्गत कराया गया इसमें रेस्टोरेंट, ढाबे, मिठाई एवं बेकरी के प्रतिष्ठान सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की वेबसाइट पर रजिस्टेªान/लाईसेंस हेतु आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, ज्वाइंड मजिस्टेªट कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।