कोरोना से लड़ाई लड़ने में योगा मजबूत शस्त्र

137

कोरोना से लड़ाई लड़ने में योगा एक सबसे मजबूत शस्त्र है:वीरेन्द्र प्रताप सिंह

लखनऊ। सोमवार को सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।योग दिवस के मौके पर अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।इसी कड़ी में शीतला मंदिर प्रांगण काकोरी,महादेवन मंदिर प्रांगण काकोरी,नगर पंचायत कार्यालय काकोरी सहित कई जगह योग शिविर आयोजित किए गए।महादेवन मंदिर काकोरी प्रांगण में भाजपा काकोरी मण्डल यूनिट द्वारा आयोजित शिविर में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष लखनऊ एवं काकोरी मण्डल प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।जिसके बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड हातागुलामसफदर के बूथ अध्यक्ष सूरज धीमान व मंडल मंत्री प्रतिभा वर्मा के घर पहुंच कर जनसंपर्क कर उनका हालचाल लिया और जलपान किया।

इसके बाद वैक्सिनेसन सेंटर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र काकोरी पर पहुंच कर चल रहे वैक्सिन लगाने के कार्यक्रम के विषय में अधीक्षक डॉ दीपक भार्गव से जानकारी प्राप्त की व लोगों से बातचीत कर टीकाकरन के लिये प्रेरित किया।अधीक्षक से 18 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक के अलग-अलग केन्द्र निर्धारित करने को कहा और मंडल अध्यक्ष सहित टीम का अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ से परिचय कराया।मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी को निर्देशित किया कि वैक्सिनेशन कराने वाले लोगों की हेल्प के लिए एक भाजपा की तरफ से हेल्पडेस्क सीएचसी पर लगाएं।शीतला मंदिर प्रांगण में स्वयं सेवक संघ एवं हिन्दू जन सेवा समिति द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया।जबकि नगर पंचायत काकोरी प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष असमी खान व अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा आयोजित किया गया।


भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में योग एक मजबूर हथियार साबित हुआ है।विभिन्न अध्ययनों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से लेकर तनाव घटाने तक में इसकी अहम भूमिका पाई गई है।वहीं कोविड-19 देखभाल केंद्रों में भी संक्रमण से कमजोर पड़े फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए योग का सहारा लिया जा रहा है।उन्होंने कहा कोरोना के डेढ़ वर्षों में सभी ने बड़े संकट का सामना किया।इस मुश्किल समय में इतनी परेशानी में लोग इसे आसानी से भूल सकते थे।लेकिन लोगों में योग का उत्साह और बढ़ा है।उन्होंने कहा कि हम इस योग दिवस पर यह कामना करता हूं कि हर देश,हर समाज और हर व्यक्ति स्वस्थ हो।

सब एकसाथ मिलकर एक दूसरे की ताकत बनें।इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय मौर्य,मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी,उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव,कौशिक राजपूत,महामंत्री विपिन राजपूत,दयाराम,गुड़िया भारतीय,दिनेश श्रीवास्तव,पूर्व चेयरमैन सुशील कुमार लोधी,सभासद शिवहरि द्विवेदी,मनीष गुप्ता,सहकारी संघ लिमिटेड सभापति केशरी राव धारा सिंह यादव,रमाकांत गुप्ता,प्रज्ज्वल गुप्ता,राजन पाण्डेय,अमित गुप्ता,लवकुश यादव,कमलेश कुमार लोधी सहित आदि उपस्थित रहे।