उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट

93
  • पिछले 24 घण्टे में 213 कोरोना पॉज़िटिव मिले – नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव सूचना
  • प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 478 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए।
  • प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 4 हज़ार 163 केस है, इन मे से 2 हज़ार 542 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।
  • प्रदेश में रिकवरी रेट 98.5 फ़ीसदी हो गया है।
  • प्रदेश में 18 जनपद में एक भी नए मामले नही, 52 ज़िलों में सिंगल डिजिट में नए मामले।
  • ट्रिपल टी फ़ारमूला, वैक्सीनेशन और आंशिक कोरोना कर्फ़्यू का नतीजा सामने है।

प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 2 लाख 21 हज़ार 901 सैम्पल की जाँच की गई। प्रदेश में शुरू से पॉजीटिविटी रेट 3.07 फीसदी है, पिछले 24 घण्टे का पॉजीटिविटी रेट 0.1 फ़ीसदी रहा। सीएम ने लोगों से अपील की है, की संक्रमण कम हुआ है लेकिन ख़त्म नही हुआ, कई प्रदेशों में संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ज़रूए करें, सावधान रहें। सीएम ने टीम – 9 की मीटिंग गृह और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है, बाहर से आंव वालों की रेलवे स्टेशन और एयर पोर्ट पर जाँच ज़रूर कराई जाए, ख़ास तौर जहां संक्रमण ज़्यादा हो उन लोगों की जांच ज़रूर हो।

Total samples tested till date 55486198, Total samples tested over last 24 hours 221901,Total Positive till date 1704476,Total Negative till date 53781722,

  • प्रदेश में रोज़ 4 लाख टीकाकरण हो रहा है, आज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, आज से 7 हज़ार टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
  • आज से सब को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है।
  • जुलाई से 10 लाख टीका रोज़ लगाने की योजना पर काम हो रहा है।
  • प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 56 लाख 83 डोज़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
  • थर्ड वेव की आशंका को देखते हुए तैयारियां की जा रही है, ऑक्सीज़न कंसन्ट्रेटर, मेडिसिन के इंतेज़ाम किये जा रहे है, 533 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी मिली है।