आपका महंगाई पर हल्ला बोल प्रदर्शन

150
आपका महंगाई पर हल्ला बोल प्रदर्शन
आपका महंगाई पर हल्ला बोल प्रदर्शन

आप का “महंगाई पर हल्ला बोल”, प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज. शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे आप यूथ विंग के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने प्रदेश कार्यालय के अंदर घुसकर मारपीट की. योगी आदित्यनाथ लाठी डंडो से आप के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं. बढ़ती महंगाई के विरोध में आप यूथ विंग कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज. मोदी सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल. आपका महंगाई पर हल्ला बोल प्रदर्शन

ब्यूरो निष्पक्ष दस्तक

लखनऊ – आम आदमी पार्टी महंगाई के खिलाफ सरकार को लगातार घेर रही है. रविवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ आप यूथ विंग कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया. इसके पहले पार्टी की महिला इकाई ने महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था.आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता पत्रकारपुरम चौराहे से 1090 तक पैदल मार्च करने जा रहे थे लेकिन भारी संख्या में पुलिस ने प्रदेश कार्यलय को घेर लिया और सैंकड़ो की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ को पुलिस ने कार्यलय से बाहर नहीं आने दिया इस दौरान पुलिस ने पार्टी कार्यलय में घुसकर कार्यकर्त्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया और गिरफ्तार कर इको गार्डन ले गए.


यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने इस मौके पर कहा योगी सरकार के इशारे पर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्त्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए. सरकार महंगाई कम करने के वजाय विपक्ष पर लाठीचार्ज करवा रही है. शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है पुलिस से जबरन प्रदर्शन को खत्म करना लोकतंत्र की हत्या है उन्होंने कहा योगी सरकार चाहे जो कर ले जनता की आवाज बनकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनहित के मुद्दों पर सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे सरकार की लाठी-डंडों से कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है.सरकार की गलत नीतियों की वजह से आटा, दाल, सब्जी, तेल, घरेलू सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की कीमतें आसमान छू रही है. चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई पर अंकुश लगाने का वादा किया था लेकिन केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.जनता इस महंगाई से बेहाल है.


पंकज अवाना ने कहा आज जहां एक तरफ पूरा देश महंगाई से परेशान है सरकार को इसकी चिंता होनी चाहिए लेकिन 24 घंटे मोदी सरकार साजिश रचने, गंदी राजनीति करने में अपना समय बर्बाद कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है ऐसा न होने पर आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से महंगाई के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी.
इस मौके पर यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार, ललित वाल्मीकि,ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, अंकित चौधरी, प्रदीप कुमार यादव, आदित्य गुप्ता, चंदन सिंह, उदयराज सिंह, पवन अग्निहोत्री, अर्पित साहू, तरुण आर्य, विशाल सिंह यादव, नीरज मिश्रा, अविरल राजपूत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. आपका महंगाई पर हल्ला बोल प्रदर्शन