जनपद के समस्त ग्रामों में खुरपका-मुंहपका निःशुल्क टीकाकरण का प्रथम चरण 18 अगस्त से प्रारम्भ

75

प्रतापगढ़, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त ग्रामों में खुरपका-मुंहपका निःशुल्क टीकाकरण का प्रथम चरण दिनांक 18 अगस्त से प्रारम्भ किये जायेगें जिसमें जनपद के कुल पशुओं की संख्या 1200278 के सापेक्ष 1200000 बैक्सीन प्राप्त हो चुकी है जिसमें 17 विकास खण्डों में 35 पशु चिकित्साधिकारी, 35 पशुधन प्रसार अधिकारी एवं विकास खण्ड स्तर के ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान/पशुचिकित्साधिकारी द्वारा चयनित बैक्सीनेटरों व हेल्परों के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुये रोस्टरवार प्रत्येक ग्रामों/मजरों में पशुपालकों के पशुओं को टीकाकरण टीम के माध्यम से घर-घर पहुॅचकर निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा तथा दीवालों पर टीकाकरण तिथि का उल्लेख किया जायेगा, टीकाकरण करते हुये ईयर टैगिंग भी की जायेगी और पशुपालक का पशु विवरण इनाफ पोर्टल पर उसी दिन अपलोड किये जायेगें। 06 माह के नीचे उम्र के पशु व 08 माह के गर्भित पाये गये पशुओं को टीकाकरण नहीं किया जायेगा एवं प्रसव/उम्र पूर्ण उपरान्त पुनः किया जायेगा। प्रथम बार टीकाकरण किये गये पशु को एक माह बाद पुनः निःशुल्क बूस्टर खुराक टीकाकरण किया जायेगा।

निःशुल्क टीकाकरण के दौरान पशुपालक को पशु हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा।  उन्होने यह भी बताया है कि जनपदीय नोडल अधिकारी डा0 राजेश कुमार पशु चिकित्साधिकारी सुखपालनगर मोबाइल नम्बर 9140045658 को अधिकृत किया गया है जिनके पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त टीकाकरण व प्रचार प्रसार व जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर दिनांक 18 अगस्त से प्रारम्भ कराये जायेगें। कोई भी पशु बिना टीकाकरण के न रह जाये इस हेतु 17 ब्लाक के नामित नोडल अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।