उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी….

154

  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,809 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है, इसके अनुसार 38.59 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे स्वस्थ होने की दर सोमवार को 78.28 प्रतिशत हो गई। मंत्रालय द्वारा प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,30,236 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,054 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 80,776 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। आंकड़े के अनुसार देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अब तक कुल 5.83 करोड़ नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 10.73 लाख नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

मंत्रालय द्वारा प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,30,236 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,054 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 80,776 हो गई है।

Covid-19, महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 6239 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 12 हजार 036 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 5958 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी का कहर जारी है। जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6895 नए मामले सामने आए हैं, तो 113 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले कोविड-19 से एक दिन सबसे ज्यादा 95 लोगों की मौत 20 अगस्त को हुई थी। उत्‍तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या 67335 है और 2,52,097 लोग अब तक पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

प्रदेश में जिस गति से संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है, उसी स्पीड से लोग कोरोना मुक्त भी हो रहे हैं। राज्य में अब तक 2,52,097 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय 67,335 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस अवधि में 113 रोगियों की मौत हुई तो मृतकों का आंकड़ा 4,604 हो गया है।उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 67 हजार 335 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में जो 6895 नए मरीज मिले हैं, उनमें लखनऊ में 904, कानपुर नगर में 409, प्रयागराज में 387, गोरखपुर में 273, वाराणसी में 192, गाजियाबाद में 273,मेरठ में 196, नोएडा में 152, बरेली में 143, मुरादाबाद में 279, अलीगढ़ में 191, सहरानपुर में 110, झांसी में 126, प्रतापगढ़ में 73,लखीमपुर-खीरी में 70,देवरिया में 70, बलिया में 89, बाराबंकी में 124, अयोध्या में 85, शाहजहांपुर में 91, आगरा में 131, महाराजगंज में 120,मथुरा में 91, मुजफ्फरनगर में 140 मरीज शामिल हैं।