काकोरी के शहीदों को नमन

121

बृजेन्द्र कुमार सिंह

लखनऊ , प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ‘काकोरी के शहीदों को नमन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाॅन और रोशन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा एक विचार गोष्ठी आयोजित करके शहीदों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में काकोरी घटना का ऐतिहासिक महत्व है जब हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने प्रतीक स्वरूप अंग्रेजों की ट्रेन को लूटा और ब्रितानिया सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि उन्हें भारत छोड़कर जाना होगा। दुर्भाग्यवश सारे स्वतंत्रता सेनानी पकड़ लिये गये जिसमें से राजेन्द्र लाहिड़ी को 18 दिसम्बर को गोण्डा में तथा 19 दिसम्बर को अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाॅन और रोशन सिंह को क्रमशः गोरखपुर, अयोध्या एवं प्रयागराज में फांसी दी गयी। अमर शहीद सेनानियों के त्याग और बलिदान का ही परिणाम है कि 15 अगस्त 1947 को लम्बे संघर्ष के बाद यह देश स्वतंत्र हो सका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कहा कि महान सेनानियों को कृतज्ञ राष्ट्र बहुत श्रद्धा और आदर के साथ नमन करता है।