कोरोना पाजिटिव 13 स्थल को किया सील, मजिस्ट्रेट तैनात-डा0 रूपेश कुमार

96


प्रतापगढ़, नोवेल कोरोना वायरस ;कोविड.19, की जांच में तहसील क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत प्रीतम तिवारीपुरए आमापुर बेर्राए तहसील क्षेत्र लालगंज अन्तर्गत मनीपुरए अझारा लालगंजए असरही लालगंज अझाराए खानीपुरए सांगीपुर पूरेविजय सिंह पूरेनामधर लालगंज तहसील क्षेत्र कुण्डा अन्तर्गत माघी चैनगढ़ए सुजौलीए मझिलगांव तुलसी इण्टर कालेज बाबूगंजए चौसाए तहसील क्षेत्र सदर अन्तर्गत राजापुर पृथ्वीगंज हवाई अड्डे के पास व अकोढ़िया गेट में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड.19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु प्रीतम तिवारीपुरए आमापुर बेर्राए मनीपुरए अझारा लालगंजए असरही लालगंज अझाराए खानीपुरए सांगीपुर पूरेविजय सिंह पूरेनामधर लालगंजए माघी चैनगढ़ए सुजौलीए मझिलगांव तुलसी इण्टर कालेज बाबूगंजए चौसाए राजापुर पृथ्वीगंज हवाई अड्डे के पास व अकोढ़िया गेट को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है। परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को ;अपरिहार्य स्थिति को छोड़करद्ध प्रतिबन्धित किया है।


जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र प्रीतम तिवारीपुर में स्वामी करपात्री इण्टर कालेज रानीगंज के सहायक अध्यापक सुनील कुमार उपाध्याय 7398240664 व राकेश कुमार मिश्र 8765901991ए आमापुर बेर्रा में स्वामी करपात्री इण्टर कालेज रानीगंज के सहायक अध्यापक प्रेमचन्द्र तिवारी 8887944665 व देवी प्रसाद शर्मा 9628151091ए मनीपुर में बापू इण्टर कालेज रेहुआ लालगंज के सहायक अध्यापक आलोक द्विवेदी 9451072683 व धीरेन्द्र त्रिपाठी 9919551760ए अझारा लालगंज में बापू इण्टर कालेज रेहुआ लालगंज के सहायक अध्यापक संतोष कुमार सिंह 9455905002 व अशोक कुमार पाण्डेय 9984376155ए असरही लालगंज अझारा में बापू इण्टर कालेज रेहुआ लालगंज के सहायक अध्यापक उदय नारायण 7376248631 व महेन्द्र कुमार शुक्ल 8601375971 खानीपुर में गांधी इण्टर कालेज सांगीपुर के सहायक अध्यापक नारायण तिवारी 9451352601 व रविन्द्र भूषण मिश्र 9452282284ए सांगीपुर पूरेविजय सिंह पूरेनामधर लालगंज में गांधी इण्टर कालेज सांगीपुर के सहायक अध्यापक बृजेश कुमार शुक्ल 9984160971 व श्रीधर त्रिपाठी 9918547075ए माघी चैनगढ़ में रामराज इण्टर कालेज पट्टी के प्रवक्ता महेन्द्र शुक्ला 9415350883 व हनुमान शुक्ल इण्टर कालेज रोकैयापुर कुण्डा के सहायक अध्यापक प्रेम नारायण तिवारी 8756732424ए सुजौली में हनुमान शुक्ल इण्टर कालेज रोकैयापुर कुण्डा के सहायक अध्यापक अरूण कुमार मिश्र 9838168697 व ऐश्वर्य मणि द्विवेदी 9452537435ए मझिलगांव तुलसी इण्टर कालेज बाबूगंज में हनुमान शुक्ल इण्टर कालेज रोकैयापुर कुण्डा के सहायक अध्यापक दिनेश चन्द्र पाण्डेय 9453395620 व राजेश कुमार पाण्डेय 9454825985ए चौसा में हनुमान शुक्ल इण्टर कालेज रोकैयापुर कुण्डा के सहायक अध्यापक अजय कुमार 7355638511 व मिथलेश सिंह 9506586233ए राजापुर पृथ्वीगंज हवाई अड्डे के पास में मथुरा इण्टर कालेज चिलबिला कोट के सहायक अध्यापक आशुतोष पाण्डेय 9415350700 व यश्वन्त सिंह 9839105726 तथा अकोढ़िया गेट में मुनीश्वरदत्त इण्टर कालेज मानधाता के सहायक अध्यापक कृष्ण प्रताप सिंह 9628913914 व शिवदत्त मिश्र 9918283167 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा।

प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियोंए दवाइयॉए दूधए फलए राशनए सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि हॉट स्पाट घोषित मोहल्लेध्ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा.144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।