कोविड-19 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

82

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के सम्बन्ध में एल.1 हास्पिटल सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज में बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश।

प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में एल.1 हास्पिटल सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि जनपद में अब तक कुल 734 एक्टिव केस है जिनमें से 511 होमआइसोलेशन में रह रहे है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आशाए आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से होम आइसोलेशन मरीजों का सर्वे कराया जाये कि उनमें किसी भी प्रकार के लक्षण या कोई दिक्कत तो नही हैए यदि कुछ समस्या होती है तो एम्बुलेन्स भेजकर उन्हें एल01 हास्पिटल मेंं भर्ती किया जाये। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि यदि कोविड-19 के मरीज पाये जाते है तो उनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग दो दिवस में पूर्ण कर ली जाये।

उन्होने निर्देशित किया कि 60 वर्ष से ऊपर जो भी कोविड-19 से सम्बन्धित मरीज पाये जा रहे है एम्बुलेन्स भेजकर उन्हें एल01 हास्पिटल में भर्ती किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड अस्पतालों मेंं भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी समय-समय पर प्राप्त करते रहे और अस्पतालों मेंं भर्ती मरीजों के खान.पानए दवाओं के वितरणए साफ-सफाई आदि के कार्य सुचारू ढंग से किये जायेए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेयए अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्यए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।