किशनगढ़ में 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल

193
किशनगढ़ में 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल
किशनगढ़ में 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल

किशनगढ़ में 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल

किशनगढ़ में 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल खुलने से अजमेर जिले के साठ हजार श्रमिक परिवारों के ढाई लाख लोगों को फायदा मिलेगा।सांसद चौधरी और मार्बल एसोसिएशन की मांग पर केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सौगात दी

सांसद भागीरथ चौधरी और मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन की मांग पर केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने किशनगढ़ में 100 बिस्तरों वाला कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय स्थापित करने की मंजूरी दी है। इस मंजूरी को श्रमिक वर्ग के चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सांसद चौधरी ने बताया कि अकेले किशनगढ़ में मार्बल और ग्रेनाइट पत्थर कटिंग की फैक्ट्रियों में करीब 45 हजार श्रमिक कार्यरत हैं। जिले भर में ऐसे श्रमिकों की संख्या करीब साठ हजार है। ईएसआई कार्ड धारक श्रमिक परिवार को भी सरकार की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलती है। एक अनुमान के अनुसार साठ हजार श्रमिकों के परिवारों के ढाई लाख सदस्यों को अस्पताल में चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

READ MORE-UP बना ग्रोथ इंजन-राजनाथ सिंह

चौधरी ने बताया कि ईएसआई अस्पताल की मांग तो वर्षों से की जा रही थी, लेकिन इस मांग को पूरा केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया है। इस अस्पताल से किशनगढ़ मार्बल क्षेत्र ही नहीं बल्कि मकराना क्षेत्र की फैक्ट्रियों के श्रमिकों को भी लाभ मिलेगा। किशनगढ़ क्षेत्र के श्रमिकों को अभी इलाज के लिए अजमेर या जयपुर जाना होता है, लेकिन अस्पताल खुलने के बाद किशनगढ़ में ही इलाज हो सकेगा। सांसद चौधरी और मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन ने अस्पताल की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री यादव का आभार जताया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि फैक्ट्रियों में पंजीकृत श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से चिकित्सा के साथ साथ अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिकों का कार्य जोखिम पूर्ण होता है।

किशनगढ़ में 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल