मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के दिए निर्देश

121
  • मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिएबचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
  • कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित रखने तथा इस महामारी केउपचार के लिए प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध।
  • जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज,गाजियाबाद, आगरा में विशेष सतर्कता बरतें।
  • कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के सभीपरिषदीय एवं निजी।विद्यालयों को 11 अप्रैल, 2021 तक बन्द करने के निर्देश कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में ।लोगों को जागरूक करनेके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए।
  • कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग,सेनिटाइजेशन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए।
  • मुख्यमंत्री ने निगरानी समितियों को सक्रिय करने केनिर्देश देते हुए सर्विलांस सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए कहा।
  • पूरे राज्य में कोविड अस्पतालों की बहाली कीस्थिति की रिपोर्ट आज शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश।
  • कोविड-19 के मद्देनजर एल-2, एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए।
  • टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेन्ट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  • होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की निरन्तर माॅनिटरिंग की जाए गांवों में कोरोना ।संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठाएं जाएं।
  • मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की।
  • 01 अप्रैल, 2021 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को भी टीकाकरण मेंशामिल किया गया है, अतः अब टीकाकरण की गति को बढ़ाना होगा।
  • भारत सरकार की गाइडलाइन्स का अनुपालन करतेहुए वैक्सीनेशन का कार्य पूरी प्रतिबद्धता से किया जाए।
  • वैक्सीन की वेस्टेज को हर हाल में रोका जाए।

Total samples tested till date 35070062,Total samples tested over last 24 hours 147591,Total Positive till date 622736,Total Negative till date 34447326.

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित रखने तथा इस महामारी के उपचार के लिए प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध हैं। हमारे पास कोविड-19 से सफलतापूर्वक निपटने का गहन अनुभव है। उन्होंने अर्जित किए गए अनुभव तथा संसाधनों के बेहतर समन्वय से कोविड-19 के खिलाफ जंग को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को 11 अप्रैल, 2021 तक बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में इन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बन्द रहेगा, जबकि शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग, सेनिटाइजेशन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर यदि लोग मास्क न लगाएं, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने पूरे राज्य में कोविड अस्पतालों की बहाली की स्थिति की रिपोर्ट आज शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेन्ट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

लखनऊ में 940 नए कोरोना से संक्रमित, 9 की हुई मौत,एक्टिव मरीजों की संख्या 4587 हुई।यूपी में 2967 नए संक्रमित, 16 की मौत,एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हज़ार से अधिक।यूपी में 24 घंटे में 2967 नए कोरोना मरीज,24 घंटे में कोरोना से 16 मरीजों की हुई मौत,यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 622736,यूपी में कोरोना से अबतक 8836 मौतें हुई।लखनऊ में 942, वाराणसी में 253 नए केस,प्रयागराज में 213, कानपुर में 152 नए केस।

मोबाइल पर मशगूल एएनएम ने एक ही महिला को दो बार लगा दी कोरोना का टीकाकानपुर देहात। कोरोना टीकाकरण में बेहद लापरवाही का एक मामला कानपुर देहात जिले के अकबरपुर ब्लॉक के मड़ौली पीएससी पर सामने आया है। यहां की मड़ौली गांव की विपिन की पत्नी कमलेश पीएचसी में कोरोना का टीका लगवाने गई थी। वहां तैनात एएनएम अर्चना ने मोबाइल पर बात करने में इतना मशगूल थी कि वह बात करते-करते कुछ पेपर कंप्लीट की ओर कमलेश को दो बार वैक्सीन लगा दी। वैक्सीन लगवाने वाली महिला ने टोका तो एएनएम ने पहले गलती मानी। इसके बाद कोरोनावायरस इन लगवाने वाली महिला और उसके परिजन एएनएम के मोबाइल पर बात करने पर आपत्ति जताई तो झगड़ने पर आमादा हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, उनकी निरन्तर माॅनिटरिंग की जाए और हालचाल लिया जाए। उन्होंने निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश देते हुए सर्विलांस सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि त्योहारों तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बाहर के राज्यों से लोग वापस उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। ऐसे में गांवों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठाएं जाएं।

मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, आगरा में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जनपदों में एल-2, एल-3 बेडों की संख्या बढ़ाई जाए। कोरोना से जंग में इन्टीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन नियमित तौर पर सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक कर स्थिति की समीक्षा तथा आगे की रणनीति तय करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन मरीजों का इलाज चल रहा है तथा जो लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाए और समस्याओं का समाधान किया जाए। सी0एम0 हेल्पलाइन के माध्यम से मरीजों से लगातार संवाद बनाए रखा जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रत्येक दिन की स्थिति से अवगत कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि 01 अप्रैल, 2021 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को भी टीकाकरण में शामिल किया गया है। अतः अब टीकाकरण की गति को बढ़ाना होगा। इसके लिए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स पर भी टीकाकरण हो रहा है। अतः भारत सरकार की गाइडलाइन्स का अनुपालन करते हुए वैक्सीनेशन का कार्य पूरी प्रतिबद्धता से किया जाए। वैक्सीन की वेस्टेज को हर हाल में रोका जाए।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।