कोरोना का कहर

83

जिले के मात्र तीन गांव के पशुओं में टीकाकरण कर ले ली फुरसत।पांच लाख की जगह मिला 10 हजार से भी कम टीका।

अयोध्या/सोहावल। तहसील सोहावल क्षेत्र की बाढ़ प्रभावित एकमात्र ग्राम पंचायत माझा कला में ही जानवरों में खुर पका मुंह पका तथा गला घोटू जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए लगने वाला टीका लगाया गया है इसका कारण पूछने पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा सोहावल के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार वर्मा ने बताया की कोरोना के चलते फैक्ट्रियां बंद हो जाने से उक्त बीमारियों से संबंधित टीका का निर्माण ना हो पाने के कारण इस बार केवल बाढ़ प्रभावित तीन गांव सोहावल तहसील का माझा कला सदर तहसील का मड़ना तथा रुदौली तहसील क्षेत्र का कैथी माझा गांव के लिए ही कुल नौ हजार नौ सौ टीका ही मिल पाया है जबकि जिले भर में पांच लाख जानवर हैं ।

इस कारण सभी पशुओं को टीकाकरण हेतु जिले को पांच लाख वैक्सीन मिलना जरूरी था तथा गत वर्षों में ऐसा होता भी आया था ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त तीनों बाढ़ प्रभावित गांव जो कि नदी के किनारे बसे हुए हैं बाढ़ आते ही प्रतिवर्ष इस गांव की देखरेख करने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आते हैं पशु चिकित्सा विभाग की चालाकी तो देखिए जिन तीन गांव में निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री के आने की संभावना है उन्हीं तीनों गांव के वैक्सीनेशन के लिए मात्र उतने ही वैक्सीन लखनऊ मुख्यालय से उपलब्ध करा दिए गए शेष सभी गांव के पशुपालकों में इस बात को लेकर नाराजगी देखी जा रही है कि क्या मेरे पशुओं को टीकाकरण आवश्यक नहीं है ।