आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद

114

प्रधानमंत्री के ‘‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’’ के कार्यक्रम का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं ने देखा सजीव प्रसारण।जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को 14 करोड़ 94 लाख 85 हजार का दिया गया डेमो चेक। जनपद की 02 बिजली सखी को बिजली बिल प्रिन्टर एवं 06 बीसी सखी को दिया गया हैण्ड होल्ड डिवाइस।

प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’’ के कार्यक्रम का वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से एन0आई0सी0 सभागार में सजीव प्रसारण विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, विधायक सदर के प्रतिनिधि अशोक पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता महिलाओं द्वारा देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम के उपरान्त जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को 14 करोड़ 94 लाख 85 हजार का डेमो चेक विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया।

इसी दौरान जनपद की 02 बिजली सखी क्रमशः रीता साहू कर्तव्य स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत सेतापुर व सरिता देवी हरिहर बाबा स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत हरिहरपुर को बिजली बिल प्रिन्टर का वितरण किया गया। इसके अलावा 06 बीसी सखी को क्रमशः जाहनवी शुक्ला गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत लौलीपोख्ताखान, दिव्या पाण्डेय माँ वराही आजीविका स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत सराय बहेलिया, सुमन देवी शंकर आजीविका स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत पड़री जबर, रोहिन पाण्डेय माँ शारदे आजीविका स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत रामपुर आधारगंज, स्नेहा मिश्रा दिव्यांशी आजीविका स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत खजुरी लालगंज व मीरा यादव आजीविका स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत पड़वा नसीरपुर को हैण्ड होल्ड डिवाइस का वितरण विधायक व जनप्रतिनिधिगण द्वारा किया गया।