अफवाहों पर न दें ध्यान कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं-संयोगिता सिंह चौहान

88

महिला ग्राम प्रधान संयोगिता सिंह चौहान ने कैंप लगवाया… 538 लोगों ने लगवाई वैक्सीन,अफवाहों पर न दें ध्यान कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के विकास खंड माल की ग्राम पंचायत अटारी की महिला प्रधान संयोगिता सिंह कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर काफी गंभीर हैं, उन्होंने ग्राम वासियों की शुरक्षा को लेकर दिन पर दिन कड़ी मशक्कत करती नजर आ रही। ग्राम प्रधान की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में टीकाकरण शिविर लगाया तो ग्रामीणों की खूब भीड़ उमड़ी और वैक्सीन लगवाई।ग्राम पंचायत अटारी में लगभग तीन हजार आबादी हैं जिसमे से दूसरे कैम्प में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 128 और 18 से 44 वर्ष के 410 लोगों ने वैक्सीन लगवाई ।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोग सतर्क होने लगे हैं। गांवों में लगे शिविर में लोगों वैक्सीन लगाई। गांव में अभी तक कैंप नहीं लगने से गांव के लोगों ने प्रधान संयोगिता सिंह चौहान और उनके पति यशवीर सिंह चौहान से शिविर लगवाने की मांग की। इस पर उन्होंने माल सीएचसी के प्रभारी डॉ. विवेक वर्मा से बात की और गांव में कैंप लगाया गया।प्रधान संयोगिता सिंह चौहान ने सबसे पहले खुद को वैक्सीन लगवाकर शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद वैक्सीन लगवाने के लिए कतार लग गई। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 128 और 18 से 44 वर्ष के 410 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। गांव के लोगों ने कहा कि वैक्सीन लगवाकर सरकार जिंदगी बचाने का प्रयास कर रही है, हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।