कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने जवानों को बांधी राखी

88
सुनील कुमार पाण्डेय

आजादी के अमृत महोत्सव एवं रक्षाबंधन पर्व को लेकर कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने जवानों को बांधी राखी,देश की सुरक्षा की दिलाई संकल्प।

महराजगंज। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानो की कलाई रक्षाबंधन के पर्व पर सूनी न रहे इसके लिए आजादी के अमृत महोत्सव एवं रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए महाराजगंज जनपद के रतनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने तिरंगे के स्वरूप का रक्षा सूत्र बनाकर बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को भिजवाई है साथ ही साथ जो जवान विद्यालय में मौजूद थे उनके कलाइयों पर राखी बांधकर देश की सुरक्षा का संकल्प दिलाया है ।

महाराजगंज जनपद के रतनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से विद्यालय पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके तहत छात्राओं ने अपने घरों से दूर देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों की कलाई रक्षाबंधन के पर्व पर सुनी ना रहे इसको लेकर उन्होंने तिरंगे के रंग में रंगा रक्षा सूत्र बनाया था जिसको एक कार्यक्रम के तहत भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के लिए भिजवाया और साथ ही साथ जो जवान इस कार्यक्रम में आए थे उनके कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांध देश की सुरक्षा का वचन लिया । इस दौरान अपने घर से दूर सरहद पर बहनों का प्यार पाकर भाव विभोर हो गए ।