ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों में शत-प्रतिशत रूप से विद्युतीकरण के निर्देश

113

लखनऊ। जिला पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत राज विभाग की दो महत्वपूर्ण बैठक लोहिया सभागार विकास भवन, लखनऊ में आहूत की गयी।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के ओ0डी0एफ0 प्लस गतिविधियों के अन्तर्गत गोबरधन परियोजना के क्रियान्वयन, अनुश्रवण, बजट पर चर्चा हुई जिसमें सचिव, स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी द्वारा अवगत कराया गया कि योजनान्तर्गत बायोगैस संयंत्र के निर्माण हेतु धनराशि की मांग निदेशालय स्तर पर प्रेषित कर दी गयी है, जिसके प्राप्त होते ही टेण्डर की प्रक्रिया के उपरान्त आर0ई0एस0 द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के ओ0डी0एफ0 प्लस फेज-2 के अन्तर्गत कुल 9206 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराया जाना है, जिसके सापेक्ष अभी तक 4556 शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराते हुए जियोटैग करा लिया गया है। बैठक में शेष शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।जनपद में निर्मित किये गये सामुदायिक शौचालयों की गणुवत्ता के परीक्षण करने के परिप्रेक्ष्य से बैठक में निर्देश दिये गये कि जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित करते हुए सभी आधारभूत बिन्दुओं पर सत्यापन आख्या मंगा ली जाय।


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के ओ0डी0एफ0 प्लस फेज-2 के अन्तर्गत जनपद के 25 प्रतिशत ग्रामों में सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, सामुदायिक कम्पोस्ट पिट आदि निर्माण कार्य कराया जाना है, जिसके अनुपालनार्थ बैठक में कमेटी के समक्ष चर्चा की गयी।ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत भवन को मिनी सचिवालय के रूप में परिवर्तित किये जाने के उद्देश्य से बैठक में निर्देश दिये गये कि शीघ्रातिशीघ्र सभी पंचायत भवनों में शासनादेश के अनुसार मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत सामग्री का क्रय कर लिया जाये, जिसका जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की टीम गठित करते हुए सत्यापन कराया जायेगा।ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों में शत-प्रतिशत रूप से विद्युतीकरण की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये। यदि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो जनपद स्तरीय अधिकारियों को अधिशासी अभियन्ता, लेसा से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।ग्राम पंचायतों में तैनात सचिव ग्राम पंचायत द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप अपने रोस्टर के अनुसार उपस्थित होने के संबंध में बैठक में चर्चा की गयी।वित्त आयोग की धनराशि के व्यय के संबंध में निर्देश दिये गये कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वित्त आयोग के धनराशि के व्यय के अन्तर्गत अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें।