कर्नाटक में टिकैत पर हमले के विरोध में किसान यूनियन का प्रदर्शन

72

कर्नाटक में टिकैत पर कल हुए हमले के विरोध में किसान यूनियन का प्रदर्शन।

अजय सिंह

भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह के नेतृत्व में लखनऊ जनपद के कैसरबाग थाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया और, माननीय प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन एसीपी कैसरबाग को सौंपा गया।जिसमें कर्नाटक के बेंगलुरु में कर्नाटक राज्य रैयत संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम किसान सम्मेलन में भाग लेने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह पहुंचे थे| सम्मेलन से पहले गांधी भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था जिसको भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत संबोधित कर रहे थे इस दौरान कुछ अवांछनीय तत्वो ने प्रेस वार्ता में अचानक पहुंचकर मंच के समीप जाकर राकेश टिकैत पर हमला बोल दिया और उन्होंने काली स्याही भी उनके ऊपर फेंकी इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने उनको पकड़ लिया उन्होंने कार्यकर्ताओं से हाथापाई भी की और पुलिस मूकदर्शक बन कर देखती रही भारतीय किसान यूनियन टिकैत जनपद लखनऊ इस घटना की घोर निंदा करती है और उच्चस्तरीय जाचं और चौधरी राकेश टिकैत जी को सुरक्षा के लिए जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराने की भी मांग करती है।

कार्यक्रम में उपस्थित- मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, जिला महामंत्री सरदार दिलराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, जिला सचिव सुनील वर्मा, जिला संगठन मंत्री राजकुमार यादव, किसान नेता सुनील शुक्ला , जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू), ब्लॉक अध्यक्ष मलिहाबाद घनश्याम यादव, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष आशीष यादव ,किसान नेता संदीप कुमार यादव, किसान नेता लालता प्रसाद पटेल, किसान नेता रवि प्रकाश सैनी, किसान नेता रामनरेश, रामचंद्र,किसान नेता राम सिंह ,महिला किसान नेता सोना देवी, महिला किसान नेता उर्मिला मौर्य, सुमन यादव, नबीहुन, प्रेमवती, जैतूननिशा आदि सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यकर्ता व महिलाएं मौजूद रहे।