मेड इन इंडिया आईटीआरएस का उद्घाटन

93

मेड इन इंडिया आईटीआरएस का उद्घाटन

मेड इन इंडिया तकनीक के महत्व को दोहराते हुए नारायण राणे ने वर्चुअल तौर पर इंटेलिजेंट ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (आईटीआरएस) का उद्घाटन किया।

दिल्ली। सरकार ने भारत में व्यवसाय करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं। कई नियमों एवं प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है एवं कई वस्तुओं को लाइसेंस की जरुरतों से हटाया गया है।सरकार का लक्ष्य देश में संस्थाओं के साथ-साथ अपेक्षित सुविधाओं के विकास द्वारा व्यापार के लिए मजबूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सरकार व्यापार संस्थाओं के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक गलियारों और स्मार्ट सिटी का विकास करना चाहती है।

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने वर्चुअल तौर पर इंटेलिजेंट ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (आईटीआरएस) का उद्घाटन किया है जिसका निर्माण एमओपीए (गोवा) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एक एमएसएमई-मेक इन इंडिया कंपनी मैसर्स एसजेके इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। आईटीआरएस एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित, पूरी तरह से स्वचालित मशीन है जो उन्नत स्क्रीनिंग तकनीक के जरिए यात्री सुरक्षा प्रदान करने में मदद करती है। ये मशीन उन्नत उपकरणों के साथ इमेज एनालिसिस सॉफ्टवेयर से लैस है जो स्क्रीनिंग करने वाले के लिए हर सामान की जांच में सही निर्णय लेने को आसान बनाती है

READ MORE-गंगा की रेत पर टेंट सिटी सवालों के घेरे में

इससे ये होता है कि पारंपरिक मशीनों की तुलना में यात्री अपनी स्क्रीनिंग को बहुत तेजी से और आसानी से पूरा कर पाते हैं। इस मशीन में ऊंचे खतरे वाले ऐसे सामान को लेकर एक अलग से मॉड्यूल भी है, जिसे लेकर हवाई अड्डे में तत्काल ध्यान देने की जरूरत हो। आईटीआरएस मशीन अपनी तरह की अनूठी मशीन है जो यात्रियों को हवाईअड्डे पर हैंड बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान यात्रा का अनूठा अनुभव देती है। श्री राणे ने देश भर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयास को दोहराया।

श्री राणे ने कहा कि “हम पिछले कई वर्षों से मांग कर रहे हैं कि गोवा में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और परिवहन सुविधाओं वाला एक प्रमुख हवाई अड्डा बनाया जाए। 11 दिसंबर 2022 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हमारे दिवंगत सहयोगी मनोहर पर्रिकर जी के नाम पर एमओपीए, गोवा में इस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है। एक और खुशी की बात ये है कि आज एमओपीए में जो आईटीआरएस सिस्टम लगाया गया है ये ‘मेड इन इंडिया’ है यानी एक एमएसएमई कंपनी द्वारा भारत में बनाया गया है और इसका पेटेंट भी भारत के पास है। ये हमारे लिए दोहरे गर्व और खुशी की बात है।

मेड इन इंडिया आईटीआरएस का उद्घाटन