कोरोना मरीजों का इलाज कर नर्सिंग स्टाफ ने दिया अदम्य साहस का परिचय- डॉ0 निर्मल

84
  • पीपीई किट में डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ देवतुल्य नजर आते हैं।
  • एसजीपीजीआई में नर्सिंग स्टाफ का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

लखनऊ अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष, डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने आज कहा कि पीपीई किट में डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ देवतुल्य नजर आते हैं। निरन्तर कोविड संक्रमित मरीजों के साथ रहकर उनका उपचार करके नर्सिंग स्टाफ ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। वह आज एसजीपीजीआई के श्रुति आडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्सिंग स्टाफ के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

डॉ0 निर्मल ने कहा कि कोरोना संकटकाल में अपनी जान की परवाह न करते हुए 8-8 घंटे पीपीई किट में कोरोना संक्रमितों का उपचार और उनकी सेवा दुनिया के चिकित्सकीय इतिहास में हमेशा याद रखा जायेगा। कोरोनाकाल में नर्सिंग स्टाफ ने जो त्याग और बलिदान दिया है इसके लिए पूरा देश उनका ऋणी रहेगा।

डॉ0 निर्मल ने कहा कि एम्स के आधार पर नर्सिंग कैडर के पुनर्गठन, तद्नुरूप नर्सिंग के पदनाम, नर्सिंग स्टाफ से कोरोना संक्रमणकाल में पूर्ववत सेवायें दिये जाने तथा उनकी समस्याओं के निदान के संबंध में डॉ0 निर्मल ने कहा कि वह इसे चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर एसजीपीजीआई की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, प्रो0 डॉ0 सोनिया नित्यानन्द, नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा शुक्ला, महामंत्री सुधांशु सिंह तथा कार्यकारिणी के सदस्यों को इस समारोह के आयोजन एवं आमंत्रण के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शपथ ग्रहण की बधाईयां दी गयीं।