केकेसी में वित्तीय अनियमितताएं जाँच के आदेश

103
केकेसी में व्याप्त वित्तीय गड़बड़ियों पर जाँच के दिये आदेश
केकेसी में व्याप्त वित्तीय गड़बड़ियों पर जाँच के दिये आदेश

जिला विद्यालय निरीक्षक ने केकेसी विद्यालय में व्याप्त वित्तीय गड़बड़ियों पर जाँच के दिये आदेश। योगी से शिकायत के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट भी शिक्षकों के साथ हुआ खड़ा। केकेसी में वित्तीय अनियमितताएं जाँच के आदेश

अजय सिंह

लखनऊ। जय नारायण इंटर कॉलेज केकेसी चारबाग में वित्तीय प्रशासनिक गड़बड़ियों के गूंज मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत में संस्था संचालन में व्यापक स्तर पर वित्तीय अनियमितताएं किये जाने कई बात कही गई । इतना ही नहीं यह भी शिकायतें है कि विद्यालय प्रबंधन के सदस्य मान्यता लेते समय माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज में दर्शाई गई संपत्तियों यथा – भूमि भवन आदि को लेकर भी शासकीय नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।

विद्यालय के शिक्षकों ने पहले तो अपने स्तर पर इन समस्याओं और गड़बड़ियों को दूर करने के लिए विद्यालय प्रबंधन से चर्चा की और आग्रह किया कि वह शासकीय नियमों के विरुद्ध कार्य ना करें बल्कि विद्यालय श्री जय नारायण इंटर कालेज केकेसी के शैक्षिक विकास में योगदान करते हुए शिक्षकों की समस्याओं और छात्रों की समस्याओं को दूर करें लेकिन प्रबंधन ने अपने अनुसार कार्य करना जारी रखा, जिससे न केवल विद्यालय में शासकीय नियमों की अनदेखी हो रही है बल्कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप विद्यालय (KKC) का संचालन नहीं हो पा रहा है। इसमें अपने स्तर से प्रयास करने के बाद जब प्रबंध तंत्र ने ध्यान नहीं दिया तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक ये शिकायतें पहुंची और वहां पर भी जब समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायतें भेजी गईं ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायतों के मद्देनजर शिक्षा विभाग सक्रिय हुआ है । लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) राकेश कुमार ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करने के लिए 2 सदस्य जांच समिति बैठाई है। इस जांच समिति में रीता सिंह सह जिला विद्यालय निरीक्षक और जयशंकर श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज शामिल है । जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) द्वारा जारी किए गए जांच समिति गठन संबंधी प्रपत्र में उल्लेख किया गया है कि जांच समिति के सदस्य स्थलीय परीक्षण कर उल्लिखित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान करें ।

शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया विद्यालय प्रबंधन में कुछ वरिष्ठ और प्रभावी व्यक्तियों के शामिल होने के कारण शिकायतें पहले भी आती रही हैं लेकिन उन पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई है । यही कारण है कि विद्यालय प्रबंधन ने अपनी मनमानी जारी रखी है । बताया जाता है कि माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के एक वरिष्ठ नेता ने भी इस मामले में दखल देते हुए जय नारायण इंटर कॉलेज के शिक्षकों का साथ देते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। साथ ही आगाह किया है कि अगर विद्यालय केकेसी की अनियमितताएं नहीं रुकी तो अगला बड़ा कदम उठाया जाएगा। केकेसी में वित्तीय अनियमितताएं जाँच के आदेश