सीमित संसाधनों के बावजूद जनसेवा

86

लखनऊ। सीमित संसाधनों के बावजूद जनभावना और जनहित को ध्यान में रखते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर लगातार सरकार की मंशा के अनुरूप काम करते हुए नगर पंचायत मलिहाबाद नित नए आयाम हासिल कर रही है इसी क्रम में सोमवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि के निर्देशन में कैटिल कैचर का इंतजाम करके खतरनाक सांडों सहित गौ वंशों को पकड़ने का अभियान चलाया गया।


नगर पंचायत मलिहाबाद की सीमा क्षेत्र में सड़कों और बस्ती के अंदर घूम रहे खतरनाक सांडों ने जन जीवन उथल पुथल मचा रखी थी सांड कई लोगों को घायल कर कर चुके हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अहसन अज़ीज़ खान ने खतरनाक सांडों को पकड़ने के लिए बाहर से कैटिल कैचर और जरूरी इंतजाम मंगवाकर सोमवार से अभियान चलाया है।


नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण ने बताया कि लोगों को नुकसान पहुंचा रहे खतनाक सांडों को पकड़ने के लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि के निर्देशन में सोमवार से अभियान चलाया गया है इस दौरान करीब एक दर्जन गौ वंशो को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई जिन्हें पशु आश्रय केन्द्र भेज दिया गया है।