अयोध्या में 12 अप्रैल तक धारा 144 लागू

94

अयोध्या – जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुये मजिस्टेªटों की तैनाती का आदेश दिया है। महाशिवरात्रि का पर्व दिनांक 11 मार्च 2021 को पड़ रहा है। इस पर्व को देखते हुये अयोध्या क्षेत्र के नयाघाट, कच्चाघाट, नागेश्वर नाथ मंदिर के अंदर, नागेश्वर नाथ मंदिर के बाहर, हनुमानगढ़ी मंदिर के पास, क्षीरेश्वर मंदिर के पास प्रभारी अधिकारी/मजिस्टेªटों की तैनाती की गयी। अपर जिलाधिकारी नगर डा0 वैभव शर्मा (9454416100) को नगरीय क्षेत्र का एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस0के0 सिंह (9454416101) को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। नगर मजिस्टेªट एवं रेजीडेन्ट मजिस्टेªट अयोध्या अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में प्रभारी अधिकारी/मजिस्टेªट का कार्य करेंगे और जनपद के समस्त चारों तहसीलों के उपजिला मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी होंगे।

जिलाधिकारी ने लोक व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पूरे जनपद में 12 अप्रैल 2021 तक धारा 144 लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने बताया है कि उक्त अवधि में माघी पूर्णिमा, संत रविदास जयंती, होली, शब्बे बारात, गुड फाइडे आदि त्यौहार भी पड़ेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कोविड 19 के दृष्टिगत भविष्य के खतरे या समस्या से बचने के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा जारी नवीनतम निर्देशों का भी पालन करने को कहा है। जिसमें सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता आदि पर ध्यान दिया जाय। नगर निगम और नगर निकाय क्षेत्रों में आवश्यक सफाई व्यवस्था एवं छुट्टा पशुओं को पकड़वाने व अन्य इससे सम्बंधित जारी आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।