मानधाता के छितपालगढ़ में तीन दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण जागरूता अभियान आज सम्पन्न।

137

मानधाता के छितपालगढ़ में तीन दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण जागरूता अभियान आज सम्पन्न।संक्रमण से बचाव के लिए जनसामान्य का टीकाकरण आवश्यक, छितपालगढ़ में किया गया तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न।

प्रतापगढ़/मानधाता। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता के छितपालगढ़ में तीन दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर मानधाता ब्लाक के लाखापुर, मान्धाता, जादूपुर, रामपुर सहित विभिन्न गांवों में पोस्टर, बैनर, स्टीकर और प्रचार वाहन से माइकिंग के द्वारा लोगों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी।


प्रतापगढ़ भाजापा के जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा प्रधानमंत्री द्वारा लोगों की समस्याओं को दूर करने के विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना और टीकाकारण के बारे में जनमानस को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जनसामान्य को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए इसके लिए समय समय पर हाथों को धोना, सही तरीके से मास्क लगाना और दो गज की दूरी पर विशेष ध्यान देना चाहिए।


कार्यक्रम में विभाग के उपनिदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने बताया कि इस तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से गांव के बीस लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा लोगों को मुफ्त टीकाकरण कराये जाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मानधाता के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा आज विशेष रूप से टीकाकरण कैम्प लगाकर लोगों में टीके की सुविधा प्रदान की गयी।


डा. अभिषेक सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी मानधाता ने अपने विचारों में कहा कि लोगों को जानकारी देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों से जनता को जानकारी के साथ लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रयोग किये जा रहे पोस्टर, स्टीकर, बैनर और प्रचार वाहन द्वारा जनसामान्य को काफी लाभ मिला है जिसकी वजह से यहां पर आज टीकाकरण कैम्प लगाया गया और इसमें काफी लोगों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डा. ज्ञानचन्द्र मौर्य, विजय कौशल, निशा सिंह और डा. अखिलेश द्वारा भी जनसामान्य को कोरोना और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ब्यूरो के राम मूरत द्वारा आयोजित की गयी प्रश्नोत्तरी में लोगों बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और पुरस्कार जीते। कार्यक्रम के दौरान प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो लखनऊ के पंजीकृत दल सुनीता वर्मा सांस्कृतिक दल लखनऊ द्वारा टीकाकरण और कोरोना के साथ साथ मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसे स्थानीय लोगों खूब पसंद किया गया। कार्यक्रम के दौरान आशाबहू सुनीता गुप्ता, अनीता सिंह व आंगनबाडी सुमन सिंह प्रतिभा सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे।