कोविड-19 के दृष्टागत मनाएं गणतंत्र दिवस

88

अयोध्या – मंडल एवं जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण मनाने की तैयारियां शासन के निर्देशानुसार पूरी हो गई है। कोविड-19 के दृष्टागत रखते हुए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए 26 जनवरी 2021 को मनाने हेतु निर्देश दिया गया है। प्रातःकाल 8ः30 बजे सरकारी भवनों पर झंडा अभिवादन होगा, संविधान में उल्लेखित संकल्प का स्मरण किया जाएगा एवं राष्ट्रगान के गायन की व्यवस्था होगी, शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रध्वज प्रातः 10 बजे फहराया जाएगा। मंडलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम मण्डलायुक्त कार्यालय में तथा जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में होगा तथा अन्य सभी मंडल, जनपद, तहसील, ब्लाक, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत आदि स्थानों पर जनता की उचित सहभागिता के साथ गणतंत्र दिवस का आयोजन होगा। आम जनमानस में ही उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की गई।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता दिलाई शपथ हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।