शिक्षण संस्थायें छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 11 दिसम्बर तक अभिलेख उपलब्ध करायें-राजीव कुमार

102

शिक्षण संस्थायें छात्रध्छात्राओं के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 11 दिसम्बर तक अभिलेख उपलब्ध करायें,छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु छात्रध्छात्राओं के स्पेलिंग एवं स्पेस सम्बन्धी त्रुटियों का सुधार किया जाये।

प्रतापगढ़, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने डिग्री कालेजध्इण्टर कालेजध्व्यावसायिकए प्रशिक्षण संस्थान के समस्त प्राचार्यध्प्रधानाचार्य को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2020.21 के लिये अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग पूर्वदशम ;कक्षा 9.10द्ध एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाईन आवेदन पत्रों में छात्रध्छात्राओं के परिवर्तित नाम मूल नाम से भिन्न नहीं होना चाहिये अर्थात केवल स्पेलिंग एवं स्पेस सम्बन्धित त्रुटियों के सुधार के लिये यह व्यवस्था दी गई है।

किसी भी स्थिति में नाम का पूर्ण परिवर्तन न किया जाये एवं सम्बन्धित छात्रध्छात्राओं का अभिलेख एवं सत्यापित प्रार्थना पत्रध्आधार कार्ड की छायाप्रति तथा हाईस्कूल का प्रमाण पत्र की छायाप्रति विलम्बतम दिनांक 11 दिसबर 2020 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। किसी भी पात्र छात्रध्छात्रा का नाम छूट जाता है तो इसके लिये सम्पूर्ण रूप से उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान का होगा। उन्होने यह भी बताया है कि दशमोत्तर छात्रध्छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि दिनांक 15 दिसम्बर 2020 तक अपना आवेदन पूर्ण कर सकेगें।