एल02 चिकित्सालय में अधिकारियों के साथ बैठक तथा एल02 चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

84

जिलाधिकारी ने जिला महिला अस्पताल के कोविड.19 एल.2 चिकित्सालय में अधिकारियों के साथ की बैठक तथा एल.2 चिकित्सालय का किया निरीक्षण।


प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज जिला महिला अस्पताल के कोविड.19 एल.2 चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेयए अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्यए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड.19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में प्रतिदिन की जा रही गतिविधियों के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं होम आइसोलेशन मरीजों की देखरेख निरन्तर की जाये।

कोविड अस्पताल सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज में साफ.सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य समय.समय पर किया जायेए कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को खान-पान, दवाओं की उपलब्धता आदि की निरन्तर निगरानी अपनी देख-रेख में करें। यदि किसी भी मरीज द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो उसका त्वरित संज्ञान लेते हुये उसका निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 के सैम्पलिंग कार्य में तेजी लायी जाये तथा सैम्पलिंग लेते समय पैरा मेडिकल स्टाफ पीपीई किट, मास्क सहित अन्य सुरक्षा उपकरण से सुसज्जित होकर ही सैम्पल कलेक्शन का कार्य करें जिससे कि डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ में किसी भी प्रकार के संक्रमण की सम्भावना न रहे।

उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड.19 की गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन किया जायेए सभी डाक्टरए पैरामेडिकल स्टाफ सौपे गये दायित्वों का अक्षरशः निर्वहन करें और मरीजों की देख.रेख में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जायेए समय.समय पर उन्हें समस्त सुविधायें मुहैया करायी जाये जिससे वे कोरोना वायरस बीमारी से लड़कर स्वस्थ्य हो सके। जिलाधिकारी ने जिला महिला अस्पताल के एल02 चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होने एल02 चिकित्सालय में भर्ती उपजिलाधिकारी सदर से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने एल02 चिकित्सालय में हर बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धताए साफ.सफाई आदि की व्यवस्था को देखा और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी 60 वर्ष के ऊपर गम्भीर मरीज एल.1 हास्पिटल में भर्ती है यदि कोई गम्भीर लक्षण दिखायी दे उन्हें तत्काल एल.2 हास्पिटल में भर्ती किया जाये।