योगी जी की सुप्रीम बेइज्जती है याचिका खारिज करना- शाहनवाज आलम

93

 योगी जी की सुप्रीम बेइज्जती है सुप्रीम कोर्ट का कफील मामले पर,अगर थोड़ी भी शर्म बची हो तो मुख्यमंत्री को कफील से माफी मांग लेनी चाहिए।

लखनऊ, डॉ0 कफील के खिलाफ लगाए गए एनएसए को रद्द करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी गयी चुनौती के खारिज कर दिए जाने को अल्पसंख्यक कांग्रेस चेयरमैन शाहनवाज आलम ने मुख्यमंत्री योगी की सुप्रीम बेइज्जती करार दिया है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे का यह कह कर याचिका खारिज करना की इलाहाबाद श्हाई कोर्ट ने अच्छ फैसला सुनाया था, उसमें हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं दिखताश् कुंठित व्यक्तित्व वाले मुख्यमंत्री की सुप्रीम बेइज्जती है।

यह उनके कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाता है कि हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बावजूद तथ्यों को तोड़मरोड़ कर अदालत को गुमराह करने वाले अलीगढ़ के तत्कालीन डीएम को अब तक उन्होंने निलंबित क्यों नहीं किया।

शाहनवाज आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद अगर मुख्यमंत्री जी में थोड़ी भी लाज शर्म बची हो तो उन्हें डॉ कफील खान और उनके पूरे परिवार से माफी मांग लेनी चाहिए।